पुखराज गहलोत बने कैट राष्ट्रीय व्यापार संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
![]() |
Pukhraj-Gehlot-becomes-block-president-of-CAT-National-Trade-Organization |
पुखराज गहलोत बने कैट राष्ट्रीय व्यापार संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS विनायक नगर में राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन कैट की बैठक आयोजित की।
कैट प्रदेशाध्यक्ष सुभाष गोयल, प्रदेश महामंत्री हेमंत प्रभाकर एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल के निर्देशानुसार कैट जिलाध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने स्थानीय निवासी पुखराज गहलोत को कैट का ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गहलोत की घोषणा पर कैट के पदाधिकारी शंकरसिंह बगैड़िया, लालचंद सोलंकी, दिलीप सेन द्वारा माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया गया ।
बैठक में नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज गहलोत को ब्लॉक की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए गए । बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने घोषित ब्लॉक अध्यक्ष गहलोत के उक्त प्रस्ताव का समर्थन किया ।
इस बैठक में सरदाराराम, भगवानदास महेश्वरी, सुरेश अग्रवाल, सोमाराम माली, लक्ष्मण माली, खीमाराम माली, शोभापुरी, किशोर महेश्वरी, किशनाराम माली, अरुण राठी, हरिओमसिंह मेड़तिया, हरीश गहलोत, ललित परिहार, श्रवण गहलोत और शहर के कई व्यापारी गण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें