शंभू सिंह मेड़तिया के निलंबन को खारिज करने की कर्मचारी महासंघ ने की मांग - JALORE NEWS
The-Employees-Federation-demanded-the-cancellation-of-the-suspension-of-Shambhu-Singh-Mertia |
शंभू सिंह मेड़तिया के निलंबन को खारिज करने की कर्मचारी महासंघ ने की मांग - JALORE NEWS
जालौर ( 25 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा जालौर ने जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मंडलावत के नेतृत्व में शिक्षक नेता श्री शंभू सिंह मेड़तिया के विरुद्ध की गई कार्यवाहियो को प्रत्याहारित करने की मांग को लेकर आज दिनांक 25 सितंबर को मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर जालौर को ज्ञापन सौंपा l
महासंघ जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक और अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जोधपुर के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए विभागीय प्रक्रिया से चयन हुआ था लेकिन महासंघ को प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभू सिंह मेड़तिया का राजनीतिक द्वेषता से सम्मान सूची से नाम हटाकर उनके विरुद्ध cca rule 16 में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई एवं उसके पश्चात निलंबन कर दिया गया।
एक शिक्षक का राज्यस्तरीय सम्मान के लिए चयन की शिक्षा विभाग में विधिवत प्रक्रिया बनी हुई है।
उसके चयन के बाद इस तरह से आनन – फानन में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने से प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों में सरकार के प्रति निराशा और आक्रोश का माहौल है ।
ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि शंभू सिंह मेड़तिया के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्रवाई को प्रत्याहरित किया जावे एवं इस प्रकरण की विस्तृत जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे अन्यथा महासंघ संगठनात्मक गतिविधियां करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और सरकार की होगी ।
ज्ञापन देते समय महासंघ जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मंडलावत, विक्रम सिंह करणोत प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ , जीवन सिंह चंपावत जिला अध्यक्ष पंचायती राज शिक्षक संघ, महेंद्र सिंह चंपावत जिला अध्यक्ष पटवार संघ , गंगा सिंह जिला अध्यक्ष पैरा टीचर संघ, गोपाल सिंह चौहान , भंवर सिंह गहलोत सहायक कर्मचारी संघ, मुकन सिंह पुरोहित, कैलाश कुमार खत्री, रमेश कुमार आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें