Bhinmal news
मोयला समाज रानीवाड़ा नवीन कार्यकारिणी गठित - RANIWARA NEWS
Moyla-Samaj-Raniwada-new-executive-committee-formed |
मोयला समाज रानीवाड़ा नवीन कार्यकारिणी गठित - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 25 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS उपखंड स्तर रानीवाड़ा में मोयला समाज की बुधवार को ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ! जिसमें समाज के विकास, शिक्षा तथा समाज को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की गयी।
मोयला समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जिसमें हुसैन खान दहिपुर को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनवर खान रानीवाड़ा खुर्द, उपाध्यक्ष कामरान खान , कोषाध्यक्ष इकबाल खान , सचिव रफीक़ खान रानीवाड़ा , संगठन मंत्री रसूल खान करड़ा को बनाया गया। आगामी कार्यक्रम को लेकर नयी रूपरेखा तैयार की गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष हुसैन खान ने समाज के विकास, शिक्षा और जागृति लाने को लेकर अपनी राय रखीं। सभा में मोयला समाज का हॉस्टल निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें