तिरुपति प्रसादम घटना सनातन धर्म पर गहरी चोट : दिनेश दवे नवीन - BHINMAL NEWS
Memorandum-submitted-demanding-formation-of-Sanatan-Board |
सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन - Memorandum submitted demanding formation of Sanatan Board
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय उपखण्ड कार्यालय के बाहर विप्र फाउंडेशन जालोर मुख्यालय भीनमाल, सनातन धर्म प्रेमियों व नगर वासियों के साथ सनातन बोर्ड के गठन के लिए प्रधानमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन के अनुसार बताया गया कि विगत समय से चल रही विधर्मियों द्वारा हिंदू सनातन धर्म के प्रति चल रहे द्वेष भावना को लेकर ज्ञापन सौपा गया ।
तिरूपति प्रसादम घटना सनातन धर्म पर चोट
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे ने धरना स्थल पर बताया कि तिरूपति प्रसादम घटना सनातन धर्म पर चोट करने हेतु एक गहरी साजिश जान पड़ती है। इस घटना से देश के सनातन धर्मावलंबी जन मानस की आस्था आहत हुई है। अतः सरकार को संज्ञान में लेकर ठोस कदम उठा कर कारवाई करनीचाहिए । इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो इस हेतु सरकार के द्वारा कठोर कदम उठाने चाहिए l
श्रीमाली समाज के अध्यक्ष शेखर व्यास ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति दिनों दिन इस प्रकार की समस्या के परिणामस्वरूप सर्व समाज में दु:ख व भारी रोष व्याप्त है। शंकरलाल सोलंकी ने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपनी भावना प्रेषित करते हुए विप्र फाउंडेशन माँग करता है कि हमारे सभी अधिगृहीत मंदिरों की संपूर्ण व्यवस्थाएँ आस्थावान सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा ही संचालित हों। जगदीशसिंह राव व किशनलाल माली ने सनातन धर्म की सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय की वृति वाला धर्म, संस्कृति वाला सनातन समाज के प्रति होने वाले कार्य पर सरकार इस दिशा में ठोस एवं स्थायी कदम उठाते हुए केन्द्र सरकार “सनातन संरक्षण बोर्ड” का गठन करे । नरेश सुंदेशा ने भी सनातन धर्म प्रेमियों से अपने विचार साझा किये l
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन देते समय दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री जोन वन सी, शेखर व्यास वरिष्ठ समाज सेवी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, सुरेश वोरा, जगदीश रामावत, हरचंद राजपुरोहित सारियाना, रविशंकर दवे, जगदीशसिंह, नरेशकुमार, रमेशकुमार, जेरूपराम माली, विष्णुदास वैष्णव, ओमप्रकाश महेश्वरी, सुरेश पारीक, ओमप्रकाश जाट, जसवंतकुमार, संजीव माथुर, नारायण सुथार, वचनाराम पुरोहित, जेठालाल गौड, बुद्धाराम देवासी, मानाराम पुरोहित, दलपत राठी, मुकेश शर्मा, घमंडीराम सुथार, जगदीशसिंह राव, भीमाशंकर दवे, मोहनलाल, शैलेश व्यास, वालाराम मोदी, टीकमचंद, कुलदीप याज्ञी, रघु पारीक, महेंद्र दासपा, हेमलता जैन, मीना शर्मा, गायत्री दवे, प्रमिला त्रिवेदी, रिंकू शर्मा, मोनिका सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें