Railway में नौकरी कर पाएंगे 12वीं पास, 3 हजार से ज्यादा सीटों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Railway में नौकरी कर पाएंगे 12वीं पास, 3 हजार से ज्यादा सीटों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
जयपुर ( 21 सितंबर 2024 ) Railway : रेलवे युवाओं के लिए कई वैकेंसी लेकर आ रही हैं। रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र या रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड यानी (RRB) आरआरबी एनटीपीसी यूजी के लिए भर्ती लेकर आया है। इस भर्ती के लिए 21 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वो RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (ग्रेजुएट लेवल) हो रही है।
Railway : कुल 3445 सीटों के लिए होगी भर्ती
इस भर्ती से कुल 3445 खाली सीटों को भरा जाएगा। पदों की बात करें तो कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद खाली हैं। तो वहीं अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 361 पद, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 990 पद और ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद खाली हैं। इस भर्ती के माध्यम से इन पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2024 है, जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
Railway : ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर दिए गए “RRB NTPC UG भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद डिटेल्स भरकर अकाउंट बना लें। उसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी/एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये और सभी महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करने होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि एसएसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल पास होना काफी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
RRB NTPC UG Vacancy Details: पोस्ट वाइज वैकेंसी
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पद
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद
ट्रेन्स क्लर्क: 72 पद
कुल खाली पद: 3445
पद के लिए योग्यता
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इस भर्ती अभियान के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 की परीक्षा पास करना जरुरी है। इस पद के लिए अगर आयु सीमा की बात की जाए तो आयु कम से कम 18 और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। इस पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जा सकते है, इसकी लिंक वेबसाइट पर दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए सिलेक्शन कई लेवल पर होगा, जिसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे के टेस्ट दे सकता है। सबसे पहले सीबीटी 1 टेस्ट होगा। इसे पास करने के बाद ही सीबीटी 2 देना होगा। इसके बाद के चरण में पदों की जरुरत की हिसाब से टाइपिंग स्किल टेस्ट/कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा।
इन टेस्ट को पार करने के बाद ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा और आखिरी में मेडिकल राउंड होगा।
आवेदन के लिए विंडो
अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन के लिए विंडो 20 अक्टूबर को रात 11.59 के पहले तक खुला रहेगा। इसके अलावा फीस जमा करने के लिए विंडो 22 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके अलावा आवेदन में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए विंडो 1नवंबर 2024 के तक विंडो खुला रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें