सालासर बालाजी मंदिर परिसर में बनेगा भव्य राम मंदिर - BHINMAL NEWS
A-grand-Ram-temple-will-be-built-in-Salasar-Balaji-temple-complex |
सालासर बालाजी मंदिर परिसर में बनेगा भव्य राम मंदिर - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS सालासर बालाजी मंदिर के संचालक गोपाल बालोत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भामाशाह बालोतरा निवासी ने आचार्य डाॅ. घनश्याम व्यास के सानिध्य में नीव का शुभ मुहूर्त किया । जिसमें बालाजी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भण्डारी, नारायण जांगिड, ताराचंद, संदीप देसाई, थानमल, नवरत्न अग्रवाल, मीठालाल जांगिड, अशोक धारीवाल, बगदाराम, दिनेश भाटी,सुरेश सोलंकी, राजेंद्र छाजेड, विवेकानंद बिस्सा, डाॅ. भरत सुथार, सुमित बाहेती, डाॅ. रतन पटेल, सुरेश वैष्णव, दानाराम देवासी, गौतम संघवी, नेमलाल, अरविंद महेश्वरी, तन्मय देसाई, देवेन्द्र भंडारी, मुकेश चौहान, ललित होण्डा, मुकेश सोलंकी सहित बालाजी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें