जालोर पुलिस ने किया 15.74 ग्राम एमडीएमए (मौली) सहित आरोपी गिरफ्तार, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी - JALORE NEWS
![]() |
Accused-arrested-with-15.74-grams-of-MDMA-Molly-strict-action-against-drug-continues |
जालोर पुलिस ने किया 15.74 ग्राम एमडीएमए (मौली) सहित आरोपी गिरफ्तार, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी - JALORE NEWS
जालोर ( 28 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार, जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान में पुलिस थाना सायला ने बड़ी सफलता हासिल की है। श्री मोटाराम गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, व श्री गौतम जैन, वृताधिकारी, के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री महेन्द्रसिंह और उनकी टीम ने दिनांक 27.10.2024 को गश्त के दौरान सरहद चौराउ क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी विवरण:
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालूसिंह पुत्र भानसिंह, जाति भोमिया राजपूत (उम्र 28 वर्ष) निवासी चौराठ, थाना सायला, जिला जालोर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 15.74 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मौली) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अग्रिम कार्रवाई एवं पूछताछ जारी:
आरोपी से बरामद एमडीएमए के स्रोत, खरीद-फरोख्त और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर नियंत्रण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पुलिस टीम के सदस्य:
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को सफल बनाने में थानाधिकारी श्री महेन्द्रसिंह, उप निरीक्षक श्री नीबसिंह, हेडकांस्टेबल बाबुलाल (385), कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार (163), ओमप्रकाश (218), आसूराम (1008), महेशकुमार (1131), प्रकाश (929) और जिला स्पेशल टीम के रमेश (490) का विशेष योगदान रहा।
जालोर पुलिस की इस मुस्तैदी ने नशे के सौदागरों में खौफ पैदा कर दिया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें