ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
Block-level-talent-award-ceremony-on-Sunday |
ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह स्थानीय सेवा केंद्र पर रविवार को सुबह 10 बजे रखा गया है ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पिछले दिनों एक बैठक का आयोजन कर सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों से आग्रह किया गया है कि आप अपने-अपने विद्यालय के प्रतिभावान बालक बालिकाओं को सूचित कर इन प्रतिभाओ की अंक तालिका की छायाप्रति उपलब्ध करावे । इन होनहार प्रतिभाओं का संस्था की ओर से सम्मान कर प्रोत्साहित किया जा सके ।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन ने बताया कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक वालों का ही सम्मान किया जाएगा। अंक तालिका 19 अक्टूबर सायं 5 बजे तक स्थानीय सेवा केंद्र पर आकर जमा करवाना होगा। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 36 कौम की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सभी प्रतिभाओ को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र प्रभारी गीता बहन ने बताया कि समारोह में भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें