टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत जनप्रतिनिधियो की बैठक का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Tobacco-consumption-is-fatal-quit-it-today |
तम्बाकू सेवन जानलेवा है, इसे आज ही छोडें - Tobacco consumption is fatal, quit it today
जालोर ( 17 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर मीटिंग हॉल में गुरूवार को टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन नगर पालिका सभापति सुजाराम प्रजापत की अध्यक्षता में किया गया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा भजनाराम विश्नोई ने बताया कि टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन को तम्बाकू उत्पादो के दुष्प्रभाव के संबध में जन जागृति गतिविधिया, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तम्बाकू मुक्त ग्राम, तम्बाकू नियत्रंण अधिनियम की पालना, तम्बाकू निषेध शपथ आदि गतिविधियों का आयोजन जा रहा है, इसी संदर्भ में खंड आहोर में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूरणमल मुनोत ने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैपेंन 2.0 के तहत आहोर नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियां को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, बीमारियां के बारे में जानकारी दी गई साथ ही युवाओं को नशा छुडवाने के लिए जिला अस्पताल में संचालित तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केन्द्र तथा टोल फ्री नम्बर 1800112356 पर भी सम्पर्क कर नशा छोडने की जानकारी दी गई।
बैठक में नगर पालिका चेयरमैन सूजाराम प्रजापत एवं डा. आरजु सैयद ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले रोगो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू हमारी सेहत के लिए अत्यधिक हानिकारक है। तम्बाकू सेवन से मुंह का कैंसर, फेफडों का कैंसर, सीआपीडी, हृदय रोग, स्ट्रोक, अस्थमा, महिलाओं में प्रजनन में समस्या जैसे कई जानलेवा रोग होने की संभावना अधिक होती है।
इस अवसर पर ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर देवेन्द्र सिंह, नगर पालिक पार्षद, कर्मचारी समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें