मांडोली के गणपतसिंह कि हत्या के 50 दिन बाद भी खुलासा नही होने से कलेक्ट्रेट के सामने धरना कल - JALORE NEWS
![]() |
Dharna-in-front-of-Collectorate-tomorrow-as-Mandoli-s-Ganpat-Singh-s-murder-has-not-been-solved-even-after-50-days |
मांडोली के गणपतसिंह कि हत्या के 50 दिन बाद भी खुलासा नही होने से कलेक्ट्रेट के सामने धरना कल - JALORE NEWS
जालौर ( 14 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जालौर गणपतसिंह के हत्याकांड के खुलासे के लिए कल 15 अक्टूबर से जालोर कलेक्ट्रेट के सामने दिया जाऐगा
धरना अभयसिंह माण्डोली ने बताया कि गांव मांडोली के गणपतसिंह राजपूत दिनांक 27/08/2024 को रात 8 बजे अपनी किराणे कि दुकान से 10 मिनट मे वापस आने का बोल कर गऐ जो वापस नही आऐ और सुबह दिनांक 28/08/2024 को निर्मम व नृशंश हत्या कर मांडोली सिंकवाडा रास्ते पर उनकी लाश मिली क़रीबन 50 दिन गुजरने के बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होने व पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ़ आश्वासन ही दिया जा रहा है ।
पुलिस के ढुलमुल रवेये के कारण हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारो का पता आज दिन तक नही चला पाया है इससे क्षैत्र कि जनता मे पुलिस के प्रति भारी नाराजगी व आक्रोशित है लोगो ने पुलिस पर एक राजनीतिक दल के विधायक के दबाव पर काम करने का आरोप लगाया है क्योंकि जब उनके समाज के एक व्यक्ति का मर्डर सांचोर मे होता है तब विधायक सांचोर के धरने मे बैठकर मर्डर करने वालो का खुलासा करने कि मांग कर खुलाशा करवाया लेकिन जब विधायक साहब के गांव मे ही राजपूत समाज के गणपतसिंह का मर्डर होता है तब उनकी सुध तक नही ली ऐसा डबल स्टैंडर्ड क्यो जबकि राजपूतो ने तो 36 कुम्मो कि रक्षा के खातिर अपने सिर कटवाऐ थे ।
फिर भी सर्व समाज द्वारा दिनांक 10/09/2024 को सुबह 10 बजे आपेश्वर महादेव मंदिर मे ईक्कटठे होकर एक सभा मे रणनीति बनाकर कर रामसीन थाने का घेराव किया था उस समय पुलिस ने खुलासे के लिए 10 दिनो का समय मांगा था लेकिन 10 दिनो का समय समाप्त होने के बाद भी पुलिस कोई खुलासा नही कर सकी रामसीन पुलिस उसके बाद जालोर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गणपतसिंह कि हत्याकांड का खुलासा जल्द-से-जल्द करने के लिए 7 दिन कि डेड लाईन दी गई थी
लेकिन फिर भी 7 दिनो मे खुलासा नही हुआ अतः कल दिनांक 15.10.2024 से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन व महापड़ाव करने का फैसला सर्व समाज ने किया है अतः इस धरने मे अधिक से अधिक संख्या मे जालोर पहुंचने के लिए समाज के कार्यकर्ता विभिन्न गांवो का दौरा कर धरने जालोर पहुंचने कि मार्मिक अपील कि गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें