पुनर्गठन व सुव्यवस्थिकरण के उपरांत जालोर जिले में अब होंगे कुल 1382 मतदान केन्द्र - JALORE NEWS
District-Water-and-Sanitation-Mission-meeting-on-22-October |
पुनर्गठन व सुव्यवस्थिकरण के उपरांत जालोर जिले में अब होंगे कुल 1382 मतदान केन्द्र - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व प्रारम्भिक गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, सुव्यस्थिकरण एवं भवन परिवर्तन के लिए भेजे गए प्रस्ताव का अनुमोदन किये जाने के उपरांत जालोर जिले में अब कुल 1375 के स्थान पर 1382 मतदान केन्द्र होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) जालोर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जालोर जिले मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन व सुव्यवस्थिकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव के अनुमोदन के उपरांत जालोर जिले के जालोर विधानसभा क्षेत्र (142) में 3 मतदान केन्द्रों के विभाजन व 3 मतदान केन्द्रों का नवसृजन के उपरांत अब कुल 261 मतदान केन्द्र, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र (143) में 4 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन व 1 मतदान केन्द्र के नवसृजन के उपरांत कुल 285 मतदान केन्द्र, सांचौर विधानसभा क्षेत्र (144) में 2 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन व 1 मतदान केन्द्र के नवसृजन के उपरांत कुल 320 मतदान केन्द्र तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (145) में 11 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, 2 मतदान केन्द्रों के विभाजन व 2 मतदान केन्दों्र के नवसृजन के उपरांत कुल 254 मतदान केन्द्र होंगे। वही आहोर विधानसभा क्षेत्र (141) में 262 मतदान केन्द्र होंगे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 22 अक्टूबर को - District Water and Sanitation Mission meeting on 22 October
जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्चच्छता मिशन की 28वीं बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेशचन्द्र मीना ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों, जल जीवन मिशन की वस्तुस्थिति, नर्मदा परियोजना के तहत स्वीकृति योजनाओं, ओटीएमपी योजना में चल रहे कार्यों, जेजेएम में पूर्ण योजनाओं को वीडब्ल्यूएससी को हस्तांतरण सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें