6 श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी अलवर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव में लेंगे भाग - JALORE NEWS
![]() |
District-level-art-festival-organized-at-RVM-Modran-Station |
राउमावि मोदरान स्टेशन में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन - District level art festival organized at RVM Modran Station
कला उत्सव में समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी देवेश दुआ ने बताया कि कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने, प्रस्तुत करने और उनकी कलाओं को बढ़ावा देने की पहल है।
कला उत्सव के संयोजक एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कला उत्सव-2024 में जालोर एवं सांचौर के 11 राजकीय एवं 2 निजी विद्यालयों के कुल 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कला उत्सव में कुल 6 श्रेणियों के अंतर्गत संगीत गायन में मगारावि शिवाजी नगर जालोर की रविना, संगीत वादन में स्वामी विवेकानन्द स्कूल वालेरा के भावेश कुमार, ललिता कुमारी व धर्मवीर गोयल, नृत्य में मगारावि शिवाजी नगर जालोर की आस्था तिवाड़ी, ऐश्वर्या भटनागर, पिया, भाग्य श्री व कीर्ति सुथार, थियेटर में राउमावि सांकरणा की भाविका राजपुरोहित, वैशाली, रूचिका राजपुरोहित, जीनल व विनिता, दृश्यकला में राउमावि मांडोली के इन्द्र कुमार तथा कहानी वाचन में राउमावि मोदरा स्टेशन के निकुंज कंवर व किंजल कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी विद्यार्थी अलवर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव-2024 में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जालोर जिले में 18 अक्टूबर को चलेगा विशेष रेस्क्यू अभियान, असहाय, बीमार व लावारिस लोगों को मिलेगा सहारा
राजस्थान राज्य को आश्रयहीन, असहाय, निःशक्त व लावारिस मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत जालोर जिले में 18 अक्टूबर, शुक्रवार को विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जाय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि राजस्थान राज्य को आश्रयहीन, असहाय, निःशक्त व लावारिस मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत सार्वजनिक, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड आदि के आस-पास घूमते लावारिस, बीमार एवं लाचार महिलाओं व पुरूषों को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रमों में भर्ती किया जायेगा। अभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला व पुरूषों का रेस्क्यू किया जायेगा। अभियान के हेल्प लाइन नंबर 9414413426 जारी किए गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति असहाय व लाचार व्यक्तियों के संबंध में सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले में 18 अक्टूबर विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा। अपना घर आश्रम भरतपुर द्वारा अभियान के लिए 14 रेस्क्यू टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों के पास कुल 35 एम्बुलेंस, 120 सेवा साथी व 14 प्रभारी लगाए गए हैं। इसके अलावा अभियान में प्रदेश में संचालित संस्था के सभी 22 आश्रमों के पदाधिकारी व कार्मिक अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें