जालोर व सांचौर जिले में निवेश के लिए बड़े औद्योगिक घरानों को किया जा रहा आमंत्रित - JALORE NEWS
District-level-investment-conference-will-be-organized-in-Jalore-on-October-28 |
जालोर में 28 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन का आयोजन - District level investment conference will be organized in Jalore on October 28
जालोर ( 4 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर व सांचौर जिले में विकास के लिए निवेश प्रोजेक्ट को लेकर बड़े औद्योगिक घरानों को जालोर-सांचौर में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। इस संबंध में 15 अक्टूबर को सांचौर व 28 अक्टूबर को जालोर जिले में जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व जालोर जिले में 205 करोड़ एवं सांचौर जिले में 50 करोड़ के प्रस्ताव आ चुके हैं तथा जालोर, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा व सांचौर में प्रोजेक्ट लगाने को लेकर उद्यमियों ने सहमति दी हैं। यह निवेश पर्यटन, ग्रेनाईट टाईल्स एण्ड स्लेब, सोलर एनर्जी, सीमेंट, ईंट, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी व अन्य क्षेत्र से संबंधित है। जालोर जिले में ग्रेनाईट टाइल्स, पीवीसी पाईप, सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट, होटल एण्ड रिसोर्ट आदि, भीनमाल में होटल रिसोर्ट, सीमेंट ईंट, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी आदि को स्थापित करने तथा सांचौर में सोलर प्रोजेक्ट, एग्रो यूनिट व होटल आदि में निवेश के लिए उद्यमी आगे आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन से पूर्व 500 करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया हैं। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रशासन एवं निवेशकों के साथ लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं। राज्य सरकार द्वारा 9 से 11 दिसम्बर तक राज्य स्तर पर राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें