उपकरण सहायता योजना-2024 के तहत 7 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑफलाइन आवेदन - JALORE NEWS
![]() |
Financial-assistance-for-purchasing-electric-power-wheelchair-to-specially-abled-person-suffering-from-muscular-dystrophy |
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित विशेष योग्यजन को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय करने के लिए वित्तीय सहायता - Financial assistance for purchasing electric power wheelchair to specially abled person suffering from muscular dystrophy
जालोर ( 4 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में उपकरण सहायता योजना-2024 के तहत मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित विशेष योग्यजन को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ऑफलाइन आवेदन आमांत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि इस योजना के तहत मांसपेशीय दुर्विकार से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीलाल दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजन को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय करने के लिए ई-वाउचर के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित इच्छुक आवेदक उपकरण सहायता योजना-2024 के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में अंतिम तिथि 7 नवम्बर, 2024 तक ऑफलाइन आवेदन जमा करवा सकता हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें