समाज कल्याण सप्ताह के तहत बाल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
PM-Kisan-Utsav-Day-will-be-celebrated-on-5-October-Farmers-conferences-will-be-organized-in-all-the-villages-of-the-district |
समाज कल्याण सप्ताह के तहत बाल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 4 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक मनाये जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के तहत शुक्रवार को नर्मदा कॉलोनी जालोर स्थित वात्सल्य चाईल्ड़ केयर होम में बाल दिवस मनाया गया।
बाल दिवस पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि ने बच्चों कों उनकें अधिकारों के प्रति जागरूक किया एवं बच्चों को विभिन्न विभागिय योजनाओं के बारे में जानकारी दी अधीक्षक खींवसिह राजपुरोहित ने बच्चों को बालगृह में मिलने वाली सुविधाओं के बारें में अवगत करवाया।
इस अवसर पर आवासित बालकां के लिए उम्र के अनुसार प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें बालगृह के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर नर्सिंगकर्मी गौतम भट्ट व केयर टेकर लक्की गेहलोत सहित वात्सल्य केयर होम के कर्मचारी व बालक उपस्थित रहे।
5 अक्टूबर को मनाया जायेगा पीएम किसान उत्सव दिवस जिले के समस्त ग्रामों में आयोजित होंगे किसान सम्मेलन - PM Kisan Utsav Day will be celebrated on 5 October Farmers' conferences will be organized in all the villages of the district
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अक्टूबर को वाईगोल, जिला-वाशिन (महाराष्ट्र) से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी करेंगे, जिसे पीएम किसान उत्सव दिवस के मनाये जाने के लिए जिले के समस्त ग्रामों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
पीएम किसान के सहायक नोडल अधिकारी व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ सुनील वीरभान ने बताया कि 5 अक्टूबर को पीएम किसान उत्सव दिवस पर समस्त ग्रामों में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में पीएम-किसान योजनान्तर्गत नियुक्त किये गये विलेज नोडल ऑफिसर्स (वीएनओ), पटवारी एवं संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा कृषकों को बैंक खाता, आधार लिकिंग एवं पोर्टल पर कृषकों द्वारा स्टेट्स चैक करने इत्यादि प्रक्रियाओं से अधिकाधिक कृषकों को जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने समस्त किसानों एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजनाओं के लाभर्थियों से 5 अक्टूबर को ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें