जूली ने रूढ़ियों को मिटाने और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन का आह्वान किया
![]() |
Education-awakening-is-the-main-basis-of-leading-society-Tikaram-Julie |
शिक्षा जाग्रति अग्रणी समाज का प्रमुख आधार : टीकाराम जूली - Education awakening is the main basis of leading society: Tikaram Julie
अलवर ( 20 अक्टूबर 2024 ) राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि अग्रणी समाज के निर्माण का शिक्षा क्षेत्र में जाग्रति प्रमुख आधार है। युवा पीढ़ी को शिक्षा को अपनी प्रगति का मूल मंत्र बनाना चाहिए। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का भी यही स्वप्न था कि युवा और महिलाएं शिक्षित एवं जागरूक बनें ।
जूली रविवार को यहां काठूवास में मेघवाल विकास समिति, मांढन की ओर से आयोजित प्रथम मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज की मेधावी प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है।दूसरे बच्चे भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
जूली ने कहा कि नयी पीढ़ी समय के पीछे नहीं भागे बल्कि समय के आगे चले। उन्होंने समाज में रूढ़ियों को मिटाने, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में अनेक मेधावी विद्यार्थियों और युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन किया गया।
समिति के संरक्षक कप्तान अमर सिंह ने मेघवाल विकास समिति, मांढण के संस्थापक स्वर्गीय लेखराम सरपंच के समाज हित में अतुलनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एम आर सांवरिया ने की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजीव बारेठ, समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण बाबू, गजराज यादव, ईश्वर सिंह, मोहनलाल गोठवाल, फूल सिंह, मदन, सुंदरलाल, एडवोकेट पीतांबर, एडवोकेट सुभाष, मास्टर सुनील कुमार, मांगेराम,सुरेश कुमार, प्राचार्य जितेंद्र, किरोड़ी, सिकंदर, जगदीश प्रसाद, शिवकुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में युवा प्रतिभा साक्षी, पारूल, तनुज कुमार, भारती, निधि, चकिता गोठवाल, दिव्या, प्रिती, जोनू, पूजा कुमार, मोहित, प्रिया कुमारी, निकिता, साक्षी आदि को सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुंदरलाल भटेड़िया ने किया।
टीकाराम जूली राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें