जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता: केजीबीवी पुनासा ने जीती चैंपियन ट्रॉफ़ी - JALORE NEWS
District-level-sports-and-cultural-competition-KGBV-Punasa-won-the-champion-trophy |
जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता: केजीबीवी पुनासा ने जीती चैंपियन ट्रॉफ़ी - JALORE NEWS
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
उम्मेदाबाद ( 20 अक्टूबर 2024 ) उम्मेदाबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 16वीं जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को हुआ।
मुंडेश्वर महादेव मठ मंदिर बिशनगढ़ के महंत बद्रीनाथ महाराज के सानिध्य में तथा सरपंच आशा कुमारी के मुख्य आतिथ्य में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालौर, भेराराम चौधरी ने की।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भेराराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से छात्रों को आत्मविश्वास और निडरता मिलती है, जो जीवन की हर चुनौती का सामना करने में सहायक होती है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और हारने वाली टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीत और हार जीवन के दो पहलू हैं। उन्होंने उम्मेदाबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जिम की स्वीकृति की भी घोषणा की, जिस पर उपस्थित कस्बे वासियों ने खुशी जताई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह बगेड़िया ने बालिका शिक्षा पर अपने विचार रखे। इसके अलावा अनिल घोगिया, सहायक माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर, रामप्रकाश चौधरी, उत्तमचंद, नाथूसिंह तीखी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब केजीबीवी पुनासा ने जीता। सीनियर और जूनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में केजीबीवी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी काजला ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी भामाशाहों, निर्णायकों, टीम प्रभारियों, कार्यालय कर्मियों, एवं कस्बे वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें ईश्वर सिंह, सुरेंद्र चंद्र, बेनीवाल, मछाराम राणा, संगाणा असलम खां, कमलेश यति, मोहनलाल माली, तेजाराम, धीरेन्द्र यति, दीपक गर्ग, अशोक माली, अशोक प्रजापत, अमराराम माली, सुजानाराम देवासी और भोलाराम माली प्रमुख रूप से शामिल थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें