मेघवाल समाज सेवा समिति कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मांडवला में संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Formal-inauguration-of-Meghwal-Samaj-Seva-Samiti-office-completed-in-Mandwala |
मेघवाल समाज सेवा समिति कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मांडवला में संपन्न - JALORE NEWS
जालोर / मांडवला ( 20 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS आज मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गांव परगना, मांडवला, जिला जालोर का कार्यालय विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कुलदीप चुरियाल, CHC अधिकारी, मांडवला ने फिता काटकर समारोह का शुभारंभ किया।
समिति के इस नवोदित कार्यालय के उद्घाटन में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार विरास, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार, सचिव भरत कुमार, तथा उपस्थित पंचगण जैसे जगाराम विराश, रूपाराम विरास, अचलाराम पिजोपुरा, तगाराम बोकड़ा ने समारोह में प्रमुख भूमिका निभाई।
समारोह के दौरान डॉ. मदन विरास, पारसमल तडवा, मोहनलाल तडवा, सगताराम साफाडा, बलाराम रटुजा, अदरिंगाराम पहाड़पुरा, भेराराम विरास, रमेश कुमार विरास, रूपेश बोकड़ा, एवं राजस्थान मेघवाल समाज (रजि.) जिला जालोर के जिलाध्यक्ष अजय चौहान सहित कई समाज बंधुओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समाज के इस नए कार्यालय का उद्देश्य समाज सेवा के कार्यों को और अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाना है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
समारोह में उपस्थित समाज के सभी वर्गों ने इस नई पहल की सराहना की और समिति को शुभकामनाएं दीं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें