बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम पर हुई समीक्षा - JALORE NEWS
![]() |
Family-welfare-program-reviewed-in-the-meeting |
बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम पर हुई समीक्षा - JALORE NEWS
जालोर ( 25 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती की अध्यक्षता में परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिवार नियोजन की पिछले तीन माह की जिले की उपलब्धि बताते हुए इस त्रैमासिक में यह शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
आईपास डवलपमेन्ट फाउंडेशन से राजेश सैन व धीरज कुमार, पुरूषोतम योगी ने एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही बैठक में परिवार नियोजन की जानकारी साझा करते हुए शादी के बाद पहले बच्चे में 2 साल की देरी और दूसरे बच्चे में 3 साल के अंतराल के बारे में चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम प्रबधंक चरण सिंह और डी एन ओ. अवनीश सक्सेना ने बैठक में बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियों में माह के दौरान अर्जित उपलब्धि का आगामी माह में 5 तारीख तक पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर इंद्राज किया जाना सुनिश्चित करें ताकि समय अनुसार उच्च अधिकारियों को प्रगति से अवगत करवाया जा सके तथा जिले के प्रगति का सही अवलोकन हो सके। परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में प्रयुक्त वितरित सामग्री का चिकित्सा संस्थानों पर स्टॉक रजिस्टर संधारित किया जाए
परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए नियमित समीक्षा बैठक की कार्य योजना व उनके गुणवत्ता पूर्ण आयोजन की जिला स्तर पर नियमित सूचना का आदान प्रदान हो तथा आयोजित की जानें वाली समीक्षा बैठक में परिवार नियोजन की विभिन्न गतिविधियों की उपलब्धि की समीक्षा की जाएं एवम समय समय पर क्षमता वर्धन सत्र का आयोजन किया जाए।
बैठक में आरसीएचओ डा. राजकुमार बाजिया, समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, ब्लॉक नोडल अधिकारी, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर,जिला आशा कोऑर्डिनेटर, शहरी एवं ग्रामीण ज़िला नोडल अधिकारी एवं जिले के परिवार कल्याण से सम्बंधित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें