लुम्भनाथजी सेवा समिति मेघवाल समाज भीनमाल की कार्यकारिणी का गठन बीजाराम सोलंकी अध्यक्ष एवं हरचंद बोस सचिव नियुक्त - BHINMAL NEWS
![]() |
Meghwal-society-s-talent-award-ceremony-on-Monday |
मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को - Meghwal society's talent award ceremony on Monday
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 25 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय तलबी रोड स्थित लुम्भनाथ जी महाराज के धुणे पर सोमवार को मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित करते हुए लूंभनाथजी सेवा समिति मेघवाल समाज भीनमाल की अस्थाई कार्यकारिणी का गठन संरक्षक ठाकराराम बोस एवं भाणाराम काबावत के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बीजाराम सोलंकी को अध्यक्ष एवं हरचंद बोस को सचिव नियुक्त किया गया। वही फुसाराम वाणिका को संयोजक की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
मांगीलाल परमार एवं सुरेश काबावत को उपाध्यक्ष, टीकमाराम भाटी एवं चम्पालाल पारंगी को प्रवक्ता, रमेश भाटी को कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार हिंगड़ा को विधि सलाहकार, नगराज सोलंकी एवं डायालाल काबावत को संगठन मंत्री, रूपाराम सिंघल को प्रसार मंत्री नियुक्त किया गया।
इस दौरान वचनाराम नवापुरा, पारसाराम आलडी, दिनेश रांगी, दुदाराम सोलंकी, होतीराम भाटी, नगाराम सिंघल, बीजाराम कुशलापुरा को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह के पेम्पलेट का विमोचन किया गया, इस दौरान मेघवाल समाज के कई लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें