संतो के सानिध्य में होता है संस्कृती का निर्वहन : दिनेशकुमार - JALORE NEWS
![]() |
Educational-convention-begins-under-the-guidance-of-Yogi-Peer-Ganganath-Ji-Maharaj |
योगी पीर गंगानाथ जी महाराज के सानिध्य में शैक्षिक अधिवेशन प्रारंभ - Educational convention begins under the guidance of Yogi Peer Ganganath Ji Maharaj
जालौर ( 25 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जालौर की धरा ऋषियों के तप जप और वीर महापुरुषों के त्यागमय जीवन और वीरता की पर्याय है। भारतीय संस्कृति में अहिल्याबाई ने राजमाता लोकमाता और देवीमाता के रूप में कार्य करते हुए ऋषित्व को प्राप्त किया। उन्हीं की परंपरा पर हमें चलकर आत्म गौरव को कभी भूलाना नहीं चाहिए। भारत माता का वंदन भूलाने के लिए एक योजना रूप से कार्य हुआ और वास्तविक प्रयत्नों को हूबहू आज की पीढ़ी के समक्ष नहीं रखा गया। नारी को अबला बनाकर इतिश्री कर दी गई।अहिल्याबाई पाटिल का जीवन सभी खतरों का सामना करते हुए आगे बढ़ा और वह साध्वी अहिल्या होलकर बनी। राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ स्वाहा करने की परंपरा द्वारा हम लोक कल्याणकारी बने। समाज सेवा चारधाम का जीर्णोद्धार सहित कार्य की प्रेरणा वाला जीवन हमें ऊर्जा प्रदान करता है और अनुकरण करने के लिए एक सच्चा मार्ग प्रदान करता है।
शिक्षक आज ऊहापोह की स्थिति में रहता है शिक्षक के मुख्य कार्य केवल कर्मकांड का दृष्टिकोण बन गए हैं। विचार परिवार के मार्ग अनुसार उत्तरदायित्व का शिक्षा निर्वहन करें और आने वाली पीढ़ी का निर्माण हम कृतत्व को व्यवहार में लाकर हमारे व्यक्तित्व में दिखाएं। आपे कर्तव्य निर्वहन से राष्ट्र के लिए एक अच्छे बालक का निर्माण करें। भारतीय परंपरा में मीराबाई लोक देवता रामदेवजी और पन्नाधाय जैसा जीवन रहा है। ऐसा ही त्याग हमारे जीवन में आए इस परंपरा पर हम सभी शिक्षक चले। यह बात राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय अधिवेशन के बौद्धिक सत्र में दिनेशकुमार विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जालौर विभाग ने कही।
कार्यक्रम में 1008 योगी पीर गंगानाथ जी महाराज भेरुनाथ अखाड़ा जालौर का संत सानिध्य रहा उन्होंने सभी शिक्षकों को अपनी पवित्र उपस्थिति से संत सानिध्य प्रदान कर आशीर्वाद दिया। वहीं बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष गोपालसिंह राव ने की।
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि छगनसिंह राजपुरोहित ने सरकार की शिक्षा से जुड़ी विभिन्न बातों को शिक्षकों के समक्ष रखते हुए शिक्षक हितों के लिए विश्वास दिलाया और शिक्षक की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। मोहन पुरोहित प्रांतीय पर्यवेक्षक ने संगठनात्मक उद्बोधन के दौरान एमडीएम पदोन्नति नई भर्ती गैर शैक्षिक कार्यों से छुटकारा सहित विभिन्न बातें अपने उद्बोधन में रखी। भैराराम चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी ने वर्तमान के विभागीय विषयों को शिक्षकों के सामने स्पष्ट किया। कार्यक्रम के दौरान हीरसिंह राठौड़ सिराणा ने स्वागत उद्बोधन द्वारा सभी अतिथियों और शिक्षकों का अधिवेशन में स्वागत कर संगठन के लिए सकारात्मक कार्य का विश्वास दिलाया। वही निवृत्तमान अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित ने अपने कार्यकाल की विभिन्न बातों से रूबरू करवाते हुए विभिन्न बकाया कार्यों की मांग रखी।जिला मंत्री कपूरसिंह राजपुरोहित ने वार्षिक कार्यों का प्रतिवेदन पटल पर रखा।कार्यक्रम के दौरान सतीश शर्मा विभाग संगठन मंत्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रेखा राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति रही।
अधिवेशन के संयोजक और उपशाखा जालौर के अध्यक्ष कृष्णपालसिंह सामुजा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र, उद्घाटन सत्र और रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान महेंद्रसिंह देवड़ा नारायणसिंह राठौड़ मदनसिंह राठौड़ भंवरलाल ईश्वरसिंह संदीप जोशी शांतिलाल दवे दलपतसिंह विक्रमसिंह प्रेमसुख सीता और चुनाराम बोराना चंदनसिंह चंपावत गोपालसिंह नाथूराम भाटी पुखराज पदमसिंह हड़मताराम गर्ग किशोरसिंह रमेशकुमार सहित सभी उपशाखाओ के सैकड़ो शिक्षक तथा उप शाखा और जिला कार्यकारिणी के दायित्ववान शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबिकाप्रसाद तिवारी गणपतसिंह मंडलावत और निशा एम कुट्टी ने किया।
शिक्षक समस्याओं की बात रखी
उद्घाटन सत्र के दौरान मोहन पुरोहित प्रांतीय पर्यवेक्षक ने अपने संगठनात्मक उद्बोधन तथा निवर्तमान अध्यक्ष शैतानसिंह ने शिक्षकों की पदोन्नति, डीपीसी, ग्रीष्मावकाश लाभ प्रकरण, एमडीएम, सह शैक्षणिक कार्य, स्थानांतरण, शिक्षा मंत्री के बयान आदि को लेकर अपनी बात मंच पर रखी तथा विधायक आहोर राजपुरोहित ने उचित बातों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
खुली चर्चा वार्ता और समापन सत्र आज
दो दिवसीय अधिवेशन में खुली चर्चा के दौरान सभी उप शाखाओं से प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक समस्याओं की बात को रखा जाएगा जिनका संकलन कर जिला मंत्री द्वारा प्रतिवेदन दिया जाएगा। जिला कार्यकारिणी के माध्यम से इन मांगों को प्रदेश तक पहुंचाया जाएगा। आज वार्ता सत्र में जबरसिंह देवड़ा और संदीप जोशी द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर शैक्षणिक वार्ता दी जाएगी। समापन सत्र के दौरान राज्य सरकार के मंत्री एवं सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, पूर्व मंत्री एवं बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूराराम चौधरी एवं विभिन्न भामाशाह अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें