महत्याकांड का खुलासे के लिए सरत के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
The-villagers-of-Sarat-staged-a-sit-in-protest-at-the-Collectorate-to-get-the-matter-of-murder-exposed |
महत्याकांड का खुलासे के लिए सरत के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
जालौर ( 25 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब दो माह हो जाने के बाद भी हत्या का पर्दाफाश करने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है और उनके हाथ आज भी खाली है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है वही क्रमिक धरने का आज दसवे दिन है
जिसमे 24 गांवो सहित अन्य गांवो के सिरदार अपने अपने गांव कि बारी के अनुसार धरने पर बैठते है धरने के आज दसवे दिन दिनांक 25/10/2024 को गांव सरत के सिरदारो ने कलेक्ट्रेट पर दिए धरने पर बैठे एवम आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भी धरने पर आऐ एवम उन्होने भी धरने का समर्थन करते हुए गणपतसिंह हत्याकांड का सिंघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस को आगाह कर अब तक हुई कार्रवाई कि जानकारी ली क्रमिक धरने का नम्बर सरत गांव का नम्बर था इन गांव के ग्रामीणो ने बडी संख्या मे धरने पहुच कर वकिल मोडसिंह व जोगसिंह के नेतृत्व कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने कि मांग कि गई एवंम उन्होंने पुलिस कि कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कडी निन्दा करते हुए
कहा कि पुलिस हत्यारो का खुलासा नही कर रही है जबकी पुलिस को सब पता है लेकिन खुलासा करना नही चाहती है उन्होने जोर देकर कहां अगर हत्यारो का खुलासा नही होता है तो प्रदेश स्तर पर महा आन्दोलन किया जाऐगा
जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व सरकार कि होगी इसलिए अतिशीघ्र हत्याकांड का खुलासा करावे सरकार धरने मे जबरसिंह ,आसुसिंह ,भबुतसिंह ,जवानसिंह ,डुगरसिंह, रामसिंह ,मोडसिंह,दलपतसिंह,अर्जुनसिंह , ,शम्बुसिंह ,जेतसिं, ,महेन्द्रसिह , नरपतसिह, पुनमसिंह,पैपसिंह,ईश्वरसिंह,भगवतसिंह,महेन्द्रसिह लोकेन्द्र सिंह, नारायणसिंह, रणजीतसिंह श्रवणसिंह 36 कुम के सैकड़ो लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें