रामगढ़ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान ने भरा नामांकन, जितेंद्र सिंह बोले- भाजपा विचलित"
![]() |
Former-Union-Minister-Jitendra-Singh-said-BJP-is-disturbed-and-is-calling-people-from-outside |
"रामगढ़ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान ने भरा नामांकन, जितेंद्र सिंह बोले- भाजपा विचलित"
अलवर ( 24 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS रामगढ़ विधानसभा में आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान ने आज निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह नामांकन सभा से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का जश्न है। उन्होंने कहा कि दिवंगत जुबेर खान और कांग्रेस पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए आर्यन जुबेर खान मजबूत स्तम्भ की तरह काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिवंगत जुबेर खान ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक विकास कार्यों की सौगात दी है और अब विधानसभा का यह चुनाव आर्यन जुबेर खान नहीं बल्कि रामगढ़ क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दिल्ली में बैठे हुक्मरानों को इस बार राजस्थान की जनता सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान के साथ छेड़छाड करने वाले भारतीय जनता पार्टी के इन नुमांइदों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले - भाजपा विचलित है, और बाहर के लोगों को बुला रहे हैं - Former Union Minister Jitendra Singh said - BJP is disturbed, and is calling people from outside
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा इस उपचुनाव में विचलित हो गई है, इसलिए बाहर से नेताओं को बुलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े नेता आ रहे हैं, लेकिन जनता इनसे पूछने वाली है कि पिछले 10 महीनों में इनकी सरकार ने प्रदेश के लिए क्या किया। इन्हे लगता है बड़े नेताओं को बुलाने से वोट बढ़ जाएंगे, लेकिन परिणाम इसके विपरीत आएंगे। उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर का रामगढ की जनता से पारिवारिक रिश्ता रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजादी की लडाई से लेकर अब तक देश को तोड़ने का ही काम किया है। इनके खुफिया और खबरी नुमाइंदे जाति और धर्म के नाम पर भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। भाजपा के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान को तोड़ने की घिनोनी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी के लोगों के लिए इनके डीएनए में ही जहर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि संविधान को कमजोर करने वाली भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में राजस्थान की जनता इनके प्रत्याशियों को सिरे से खारिज कर मुंहतोड जवाब देगी।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सत्ता का दुरूपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जूली बोले ये सरकार में हैं, तो हम भी विपक्ष में हैं। जनता ने हमें सरकार पर अंकुश रखने का जनादेश दिया है। प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए हैं, न कि अपने अधिकारों का दुरुपयोग के लिए। जूली ने कहा कि हिंदू मुस्लिम का नारा देने वाली इस भाजपा की सरकार को उपचुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत जुबेर खान के कारवां को आगे बढ़ाते हुए युवा कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान रामगढ़ विधानसभा की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस क़ी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर सांसद संजना जाटव, भजन लाल जाटव, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, धर्मेंद्र राठौर, विधायक दीपचंद खेरिया, ललित यादव, मांगेलाल मीणा, कांतिलाल मीणा, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, राजेंद्र गडुरा, बलजीत यादव, प्रधान नसरू खान, अजीत यादव, संजय यादव, कमलेश सैनी, हिम्मत सिंह चौधरी, नरेंद्र सावित्री मीना सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें