नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से की मांग। जूली ने कहा, पूर्व मंत्री को जान का खतरा गंभीर मुद्दा - JALORE NEWS
![]() |
Former-minister-Shankutala-Rawat-should-get-adequate-police-protection-Julie |
पूर्व मंत्री शंकुतला रावत को माकूल पुलिस सुरक्षा मिले : जूली - Former minister Shankutala Rawat should get adequate police protection: Julie
जयपुर ( 19 अक्टूबर 2024 ) राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शंकुतला रावत और उनके परिवार को तत्काल माकूल पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जाये। जूली ने कहा कि रावत को अपनी और अपने परिवार की जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर में पिछले 25 दिनों में तीन बार घुसपैठ हो चुकी है।
जूली ने आज अलवर में पूर्व कैबिनेट मंत्री शंकुतला रावत के शिवाजी पार्क स्थित कर्मचारी कॉलोनी में निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद जूली ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री शंकुतला रावत के बहरोड के मोहम्मदपुर और अलवर स्थित निवास में तीन बार घुसपैठ की गंभीर घटना हो चुकी है। इस संबंध में 17 अक्टूबर को रावत जयपुर में पुलिस महानिदेशक से भी मिली थीं। इसके बावजूद अठारह अक्टूबर को पुनः घुसपैठ हो गयी। अज्ञात व्यक्ति हाथ में भारी सरिया लिये घर में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
जूली ने कहा कि यदि राज्य की पूर्व कैबिनेट मंत्री जो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता भी हैं। उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा है तो समझा जा सकता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी लचर है। जब पूर्व कैबिनेट मंत्री ही असुरक्षित हैं तो आम आदमी की कोई सुरक्षा नहीं है।
जूली ने कहा कि विगत दिनों भिवाड़ी में ज्वैलर की हत्या हुई।
अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े आतंकी मय हथियार पकड़े गये। ऐसे माहौल में आम जनता भयभीत है। पूर्व कैबिनेट मंत्री शंकुतला रावत के घर में बार -बार घुसपैठ को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। जूली ने प्रश्न किया कि क्या पुलिस किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जिम्मेदारी है कि वे पूर्व कैबिनेट मंत्री और उनके परिवार को तत्काल माकूल पुलिस सुरक्षा मुहैया करायें।
जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर हैं। राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक दोनों की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें इस बारे में तत्काल सूचित करें। उन्होंने कहा कि
शकुंतला रावत एक निडर नेता हैं। जनता के लिए जूझती हैं। इसलिए संभव है कि उन्हें और उनके परिवार को किसी साजिश के तहत कोई अराजक और अपराधी तत्व निशाना बनाना चाहते हों। इसलिए शकुंतला रावत और उनके परिवार की सुरक्षा के मुद्दे को सामान्य घटना मानकर पुलिस बहुत गंभीर चूक कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें