जूली ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की ली बैठक , उपचुनाव को लेकर बनाया मास्टर प्लान -
![]() |
Julie-held-a-meeting-with-social-workers-and-made-a-master-plan-for-the-by-election |
जूली ने जनसुनवाई कर लोगों की फरियाद सुनी - JALORE NEWS
अलवर ( 19 अक्टूबर 2024 ) नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने शनिवार को अलवर में मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई करते हुए आम जन की फरियाद सुनी। उन्होंने अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर अनेक जन समस्याओं के निराकरण के प्रयास किये और लोगों को राहत दिलाई।
जूली ने कहा कि दीपावली मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। आज भी आधे शहर में 7 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। भाजपा राज में प्रदेश की जनता लगातार परेशान हो रही है। इतने अच्छे मानसून के बावजूद भी लोगों को पानी की समस्या को लेकर जाम लगाना पड़ रहा है।
जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष की अनदेखी के चलते जनता को केवल अब विपक्ष से उम्मीद बची है। उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश में भाजपा का राज हो लेकिन आज भी जनता कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से आस लगाए बैठी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अलवर के सांसद और विधायक दोनों का जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। यी जनप्रतिनिधि अलवर की जनता की उपेक्षा कर रहे हैं। जनसुनवाई में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे थे। टीकाराम जूली राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष
जूली ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की ली बैठक , उपचुनाव को लेकर बनाया मास्टर प्लान - Julie held a meeting with social workers and made a master plan for the by-election
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की आज एक आवश्यक बैठक ली जिसमें उपचुनाव जीतने को लेकर मास्टर प्लान बनाया गया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित हुई इस बैठक में जूली ने जहां कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए जीत का मंत्र दिया। वहीं उपचुनाव जीतने की रणनीति पर भी मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें।
जूली ने कहा कि संविधान और आरक्षण विरोधी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करने में कांग्रेस कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएगा। भाजपा के कुराज से दस महीने में ही लोग प्रताड़ित हो चुके हैं। प्रदेश में शासन नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि जाति धर्म के नाम पर बांटने वालों को सबक सिखाने का यह उपचुनाव उपयुक्त विकल्प है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में रामगढ़ सहित 7 सीटों पर हो रहे उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें