हत्याकांड का खुलासे के लिए बिठन और बेतालना के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन किया - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-of-Bithan-and-Betalna-staged-a-sit-in-protest-at-the-Collectorate-to-get-the-murder-case-solved |
हत्याकांड का खुलासे के लिए बिठन और बेतालना के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन किया - JALORE NEWS
जालौर ( 19 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब डेढ माह हो जाने के बाद भी हत्या का पर्दाफाश करने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है वही क्रमिक धरने का आज पांचवा दिन है जिसमे काबावत (मरमार वंश) के 24 गांवो के सिरदार अपने अपने गांव कि बारी के अनुसार भाग लेगे धरने के पांचवे दिन दिनांक 19/10/2024 को गांव बिठन और बेतालना के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिए धरने मे भाग लिया
आज से क्रमिक धरने मे बिठन और बेतालना गांव के ग्रामीणो ने बडी संख्या मे धरने पहुच कर गजेन्द्रसिंह बिठन के नेतृत्व कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने कि मांग कि गई एवंम उन्होंने कहा कि पुलिस कि मिलीभगत के कारण हत्यारो का खुलासा नही हो पा रहा है क्योकि पुलिस को सब पता है लेकिन खुलासा करना नही चाहती है उन्होने जोर देकर कहां जब तक हत्यारो का खुलासा नही होता तब तक धरना जारी रहेगा
धरने मे अभयसिंह माण्डोली,कल्याणसिंह माण्डोली,दलपतसिंह माण्डोली,जबरसिंह माण्डोली,ईश्वरसिंह बेतालना,शैतानसिंह बेतालना,गजेन्द्रसिंह बिठन ,जितेन्द्रसिंह बिठन,शम्भुसिंह बिठन,माधुसिंह बिठन,उदयसिंह बिठन,भंवरसिंह बेतालना,जबरसिंह बिठन,हटसिंह बिठन,दीपसिंह बिठन,सुमेरसिंह बिठन,नारायणसिंह बेतालना,सुमेरसिंह बेतालना,भंवरसिंह बेतालना,केशरसिह बेतालना,झालमसिंह बेतालना ,मोडसिंह बेतालना,गणपतसिंह बेतालना सैकड़ो देलदरी के ग्रामीण मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें