वराहश्याम ट्रस्ट द्वारा मेला सम्मान समारोह आयोजित, किया स्वागत एवं अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
![]() |
Varah-Shyam-Trust-organized-a-Mela-Samman-Ceremony-welcomed-and-felicitated-the-people |
वराहश्याम ट्रस्ट द्वारा मेला सम्मान समारोह आयोजित, किया स्वागत एवं अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS नगर के आराध्य देव वराहश्याम मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट मंडल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न संस्थाओं तथा महानुभावों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि वराहश्याम जयंती, गणेश चतुर्थी, देवझूलनी तथा एकादशी के पावन पर्व के उपलक्ष में नगर के सेवा भावी शिक्षण संस्थानों, स्वयं सेवी संगठनों, भक्तों, भामाशाहों, भजन कीर्तन कलाकारो, मेला महोत्सव में सहयोग व्यवस्था करने वाले समस्त महानुभावों का वराहश्याम ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया गया ।
वराहश्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि इस शुभ अवसर पर श्री वराह जयंती के पावन पर्व पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सात ट्रेक्टर टोलियों पर विभिन्न देवी देवताओं की वेशभूषा पहनकर झांकी प्रस्तुत की गयी । जिसमें प्रथम स्थान शिव बाल निकेतन, द्वितीय स्थान ज्ञानदीप माध्यमिक विद्यालय व तृतीय स्थान चाणक्य विद्या पीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिला । गणेश चतुर्थी के मेले में आठ ट्रेक्टर टोलियों पर विभिन्न देवी-देवताओं की वेशभूषा पहनकर छात्र-छात्राओं ने दृश्य प्रस्तुत किया ।
जिसमें प्रथम स्थान पर हितकारी सेवा संगठन, द्वितीय स्थान भगतसिंह सेना के कार्यकर्ताओं को मिला व तृतीय स्थान नव्या किड्स स्कूल को मिला । इसी प्रकार विशेष मेला देव झूलनी एकादशी ग्यारस को आयोजित हुआ । जिसमें तेरह ट्रेक्टर टोलियों पर विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने देवी-देवताओं की वेशभूषा पहनकर आकर्षक एक से बढ़कर एक झांकियां, नृत्य, भोमा-भोमी, घोड़े पर सवार बाबा रामदेव जी की झांकी, विभिन्न हाथ लोरियो पर भगवान की प्रतिमा तथा कृष्ण भगवान, वराहश्याम व ठाकुर दवारे से भगवान कृष्ण विष्णु की पालकियों के साथ नगर के युवा प्रबुद्ध जनो द्वारा भजन कीर्तन करते हुए मेला (शोभा यात्रा) नगर के आराध्य देव श्री वराहश्याम के मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार से भव्य गाजे बाजे के साथ मेला निकाला गया ।
मेला प्रभारी नारायणलाल बंजारा ने बताया कि इस अवसर पर प्रथम स्थान पर झांकी शाकद्वीपय ब्राह्मण समाज, दि्वतीय स्थान केरियर एकाडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व तृतीय स्थान पर शिव बाल निकेतन विद्यालय रही । सभी संस्थाओं को ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । झांकी में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को भी सम्मानित कर स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया । सभी संस्थाओं को विशेष स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया ।
झांकी प्रभारी जबराराम भाटी ने बताया कि वराहश्याम ट्रस्ट मण्डल की और से हर साल सभी झांकी में बने प्रतिभागियों हेतु पुरस्कार की तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली संस्थाओं को राशि भेंट कर सम्मानित किया जाता रहा है ।
सह प्रभारी प्रदीप नागर ने कहा कि इस अवसर पर सहयोग करने वाले सभी सहयोगी को भी सम्मानित किया गया । अंत में ट्रस्ट मण्डल की ओर इस मेला महोत्सव में प्रसाद के भामाशाह वराह जयंती पर मांगीलाल छोगाराम माली, गणेश चतुर्थी पर भारताराम छोगाराम माली व देव झूलनी एकादशी पर मोहनलाल नवाराम घांची ने व्यवस्था कर मेले में प्रसाद वितरण किया । प्रसाद के भामाशाहो को भी साफ़ा व शाल से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मेला आयोजन के प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य करने के लिए मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भण्डारी, ललित होंडा, मुकेश सोलंकी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान करने पर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर वराह श्याम ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष श्याम खेतावत, कोषाध्यक्ष सोमतमल माली, सचिव राजुसिंह माली, दिनेश खेतावत, रवि ठाकुर, हीरालाल सोनी, भवरसिंह राव, मेला प्रभारी नारायणलाल बंजारा, झांकी प्रभारी जबराराम भाटी, सह प्रभारी प्रदीप नागर एवं नगर के प्रबुद्धजन मोतीलाल महाराज, हीरालाल सेवग, भंवरलाल छीपा, मोहनलाल अग्रवाल, जगदीश रामावत, अर्जुन बंजारा ओमसिंह, विवेक जीनगर, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें