शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत मची गरबों की धुम - JALORE NEWS
Garba-was-a-hit-during-Sharadiya-Navratri-Festival |
शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत मची गरबों की धुम - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 11 अक्टूबर 2024 ) उम्मेदाबाद क्षेत्र में रामदेव गरबा मंडल जीनगर समाज मंदिर में चल रहे शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे है कार्यक्रम में दुर्गा मां की आरती के साथ शुरु हुआ जो हर रोज देर रात तक गरबा पाड़ला डांडिया की खनक से गुलजार है गोल के रामदेव दरबार परिसर में चल रहे गरबा महोत्सव का भव्य व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबुर कर रहे कार्यक्रम को लेकर उम्मेदाबाद सहित आस पास के गांव सभी सभी समाजों के लोगों में उत्साह देखने लायक था महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज संवरकर गरबा देखने में हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं कार्यक्रम स्थल पर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित दिखे मां नवयुवक मंडल एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में नौ दिन नवरात्र गरबा महोत्सव में शानदार आयोजन किया जा रहा है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें