श्री क्षेमंकरी माताजी मंदिर में होमाष्टमी पर हुआ हवन यज्ञ - JALORE NEWS
![]() |
Havan-Yagna-was-performed-on-Homastami-in-Shri-Kshemankari-Mataji-Temple |
श्री क्षेमंकरी माताजी मंदिर में होमाष्टमी पर हुआ हवन यज्ञ - JALORE NEWS
जालोर ( 11 अक्टूम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला मुख्यालय पर माली समाज सोलंकी लाईसा परिवार सेवा संस्थान जालौर के तत्वाधान में श्री क्षेमंकरी माताजी मंदिर प्रेम नगर में होमाष्टमी पर पंडित गोपीलाल बोहरा व पंडित तुषार सहित अन्य पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ हुआ।हवन यज्ञ में यजमान के रूप में दो जोड़ो ने जिसमे एड़वोकेट सुरेश सोलंकी गरीशमा सोलंकी हुकमीचंद सोलंकी पूर्णिमा सोलंकी ने आहुति दी। साथ ही मां श्री क्षेमंकरी से सभी उपस्थित भक्तों ने पूर्णाहुति के साथ विश्व कल्याण की कामना की।
हवन यज्ञ के पश्चात मंदिर प्रांगण में भामाशाह पुखराज सकाराम व पुखराज गिरदारी राम के द्वारा दो कमरों के नीव मुहूर्त का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष मुकनाराम सोलंकी पूर्व अध्यक्ष लछीराम सोलंकी कमलेश सोलंकी एड़वोकेट रमेश सोलंकी दिनेश सोलंकी मोहनलाल निम्बाराम समरथाराम ईस्वर लाल रामलाल पुजारी रमेश दास चेलाराम छगनलाल भेराराम नरेंद्र महेंद्र सहित कहि भक्तगण उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें