काबावत (परमार वंश) राजपूतो का होम अष्टमी स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया - JALORE NEWS
Home-Ashtami-love-gathering-ceremony-of-Kabavat-Parmar-dynasty-Rajputs-was-celebrated-with-great-pomp |
काबावत (परमार वंश) राजपूतो का होम अष्टमी स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया - JALORE NEWS
आकोली ( 11 अक्टूबर 2024 ) काबावत (परमार वंश) राजपूतो के 24 फरगनो का (होम अष्टमी) स्नेह मिलन समारोह आजबर गांव मे धूमधाम से मनाया गया
मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि हर साल कि भांती होम अष्टमी के दिन माता कुलेटी अर्बुदा देवी का हवन अनुष्ठान किया जाता है। सुबह को महा प्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमे 24 गांवो के काबावत (परमार वंश) के राजपूत भाग लेते हैं शाम को माता के दरबार में अमृतवाणी से भजन कीर्तन करते हैं। सुबह माता के दरबार मे सभा का आयोजन किया जाता है
जिसमे माता के दरबार में स्थित भण्डार खोला गया जिसकी गिनती कर राशि ट्रस्ट के कौषाधयक्ष छैलसिंह गोलका को मन्दिर के विकास के लिए राशि खर्च कि जाती है इसके बाद ठाः आई एएस गंगासिंह ने भामाशाह गंगासिंह,प्रेमसिंह पुत्र जवसिंह देवाडा द्वारा निर्मित प्याऊ का फिता कांटकर विधी विधान व पंडित के मंत्रोच्चार से उद्घाटन किया गया जिस पर सभी भामाशाह को धन्यवाद ज्ञापित किया इसके बाद महा प्रसादी का आयोजन होता है
इस बार महा प्रसादी के लाभार्थी डुगरसिंह पूर्व बिडिओ आकोली थे जिनका ट्रस्ट कुलेटी आजबर द्वारा साफा व फूल मालाऐ पहनाकर बहुमान किया गया जिसका सभी ने तालियो कि गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया इसके बाद समाज के वरिष्ठ लोगो ने 15 अक्टूबर को गणपतसिंह माण्डोली के हत्याकांड के खुलासे के लिए रखे धरने मे अधिक से अधिक संख्या मे जालोर पहुंचने का आव्हान किया गया ।
जिसका सभी ने समर्थन करते हुए अधिक सख्या मे जालोर पहुंचने कि हुंकार भरी तत्पश्चात ट्रस्ट कि ओर से समाज मे एकता का संदेश देते हुए कहा कि हमे कम से कम साल मे होम अष्टमी के दिन प्रत्येक गांव से प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से इस महा योजन में जरूर भाग लेना चाहिए घर पर काम सबके होते हैं लेकिन समय निकालना पड़ता है। समझदार को इशारा काफी माता का दरबार हम सबका है अतः हमे उनके प्रति शर्दा रखने से हम फ़ले फूलेगे हमे अन्य समाज के लौगो से सीख लेनी चाहिए हमे अपने जीवन मे अपने व्यवहार को किसी के लालस मे दागदार कभी न बनाऐ क्योंकि हमारे पूर्वजों का इतिहास अजर अमर है उस पर दाग न लगाऐ और भगवान को भी हिसाब देना पडेगा सभी हिल मिल कर प्रगति करे।
इस बार क्षैत्रिय नोरतो मे महा प्रसादी के लाभार्थि श्री छैलसिंह पुत्र केशरसिह आकोली एवंन शार्दिय नोरतो के लाभार्थि ठा: शैरसिह चान्दुर होगे इस अवसर पर ठाः गंगासिंह रामसीन,ठा:बाघसिंह पुनंग,कुंवर चंद्रर्वीरसिंह,शेरसिंह चांदुर, सुरेन्दसिंह माण्डोली, जनकसिंह बुगांव, कमलसिह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) जालोर,कीर्तिपालसिंह आकोली,जबरसिंह माण्डोली, राजेन्द्रसिंह माण्डोली,अभयसिंह माण्डोली राजेन्द्रसिंह आकोली, शैतानसिंह आकोली, हरिसिंह आकोली, नाथूसिंह पुनक, अर्जुनसिंह बिबलसर, पूरणसिंह बिबलसर, देवीसिंह देवाडा, मानसिंह देवाडा, शम्बुसिंह गोलका, रणजीतसिंह वाडका, भंवरसिंह वाडका शैतानसिंह, देलदरी, हडमतसिंह देलदरी,जोगसिंह सरत,मोडसिंह सरत,नारायणसिंह रानीवाडा, राजुसिंह रानीवाडा।राजुसिंह बुगांव उगमसिंह कोलर सहित सैकड़ो समाज बन्धु एवंम बडी तादाद मे क्षत्राणियां भी मौजूद थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें