Bhinmal news
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्य समिति के चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक - BHINMAL NEWS
![]() |
High-court-stays-the-election-of-the-working-committee-of-the-District-Cricket-Association |
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्य समिति के चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS जिला क्रिकेट एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्यों की याचिका पर जालोर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के 6 अक्टूबर को होने वाले कार्य समिति के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी।
याचिकाकर्ता कोषाध्यक्ष पुखराज सुथार सहित 6 कार्यकारणी सदस्यों ने हाईकोर्ट में याचिका पेश कर बताया कि 2024-2028 के कार्यकाल के लिए कार्यकारी समिति के चुनाव 6 अक्टूबर को होने का उल्लेख है। जिसमें चुनाव के लिए 6 अगस्त को बैठक कर प्रस्ताव लिया गया ।
जबकि वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों को बैठक के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। बैठक हुई या नहीं इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सदस्यों ने इसके लिए जिला कलक्टर को भी एक अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया था । लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
याचिका पर हाईकोर्ट की न्यायधीश रेखा बोराणा ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के 6 अक्टूबर को जालोर के वतन रिसोर्ट में होने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों पर रोक लगाने के आदेश दिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें