हिन्दू युवा संगठन संस्था के द्वारा विजय दशमी पर किया शस्त्र पूजन - JALORE NEWS
Hindu-youth-organization-performed-weapon-worship-on-Vijay-Dashami |
हिन्दू युवा संगठन संस्था के द्वारा विजय दशमी पर किया शस्त्र पूजन - JALORE NEWS
जालोर ( 13 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS हिंदू युवा संगठन संस्था के तत्वाधान में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम नगर अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह बागेडिया के नेतृत्व में आयोजन हुआ
शस्त्र पूजन कार्यक्रम जालौर शहर के प्राचीनतम चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में महंत पवन पुरी जी महाराज के साधिन्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने की ।अतिथि के नाते संस्था महामंत्री अर्जुन सिंह पवार भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी रतन सुथार अचलसिंह परिहार उपस्थित थे।वही पंडित शशिकांत दवे ने मंत्रोउचारण कर शस्त्र पूजन करवाया।
कार्यक्रम शुरुआत में शस्त्रों का पूजन कर रोली मौलि से तिलक कर शस्त्रों की पूजा की गई । बाद में महा आरती कर शस्त्र की पूजा की गई । मां भगवती के चरणों में शस्त्रों की पूजा कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी ने कामना की। मां भगवती के चरणों में प्रसादी चढ़कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया एवं कहा कि शस्त्र पूजा हिंदू धर्म का एक महान पर्व है हर हिंदू के घर में शस्त्र होना अनिवार्य है मां भगवती के चरणों में शस्त्र पूजन का एक अलग ही महत्व है भगवान श्री राम ने आज ही के दिन शस्त्र पूजन कर रावण जैसे महायोद्धा का वध कर धर्म की नींव रखी थी इस दिन हर व्यक्ति को शस्त्र पूजन करना अनिवार्य है इसी सनातन धर्म की परंपरा को निर्वाह करते हुए संस्था द्वारा हर वर्ष शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में महंत पवनपुरी ने भी अपने आशीर्वचन में युवाओं को धर्म के लिए आगे आने के लिए आहान किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने विजयदशमी पर्व की महता बताइ साथ ही धर्म पर जब भी कोई घटना होती है तो हमेशा शस्त्रों का उपयोग कर धर्म रक्षा करने हेतु युवाओं को आगे आने को कहा।कार्यक्रम में दिलीप सोलंकी ने कहा कि भगवान श्री राम द्वारा सत्य की राह पर चलते हुए आज के दिन रावण का वध किया था एवं मां भगवती की पूजा अर्चना कर असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त की थी। इसी दिन शस्त्र पूजन का चलन आरंभ हुआ। कार्यक्रम में रतन सुथार ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में रतन सुथार ममता माली सहित कहि वक्ताओं में सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में सभी पधारे हुए व्यक्तियों कार्यकर्ताओं और गण मान्य व्यक्तियों का संस्था महामंत्री अर्जुन सिंह पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आहान किया ।कार्यक्रम में मंच संचालन नगर अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बागेड़िया ने किया ।
इस मौके मुन्ना महाराज पार्षद हीराराम देवासी भैराराम सांखला कमलेश सोलंकी ममता माली प्रवीण कैलाश नाथ श्रवण ओड विनोद आचार्य उमंग सोलंकी कमलेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें