बालापीर दरगाह में पौधारोपण के साथ किया श्रमदान - JALORE NEWS
Shramdaan-was-done-along-with-plantation-at-Balapir-Dargah |
बालापीर दरगाह में पौधारोपण के साथ किया श्रमदान - JALORE NEWS
जालोर ( 13 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर के सामतीपुरा रोड स्थित हजरत बालापीर दरगाह में सिलावट समाज के लोगों ने रविवार को दरगाह परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान करने के साथ पौधारोपण कर देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की गई।
कार्यक्रम संयोजक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने बताया कि सिलावट समाज के लोगों द्वारा प्रत्येक रविवार को श्रमदान व पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कडी में रविवार को बालापीर दरगाह में राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत सिलावट समाज के लोगों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । वहीं सभी ने अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल का जिम्मा लिया ।
साथ ही समाज के लोगों ने दरगाह परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। इसके बाद हजरत बालापीर दरगाह के आस्ताने पर चादर चढाकर फूल पेशकरसिलावट समाज के पेश ईमाम सलीम मुस्तफाई द्वारा देश व प्रदेश मे अमन चैन,खुशहाली व आपसी भाईचारा की कामना की।
इस अवसर पर ,पूर्व पार्षद अयूब शेख , जलाल खान,इंसाफअली ,लियाकत अली ,सलीमजावेद, मुस्ताक खान , राजू शेख, आबाद अली, सिराजूदीन खा,गफ्फारखा , हिदायत खान, शाहनवाज खान,आबाद अली ,अनवर खान , एजाज अली, गफार खान, बरकत खान, सादिक अजहर,इफ्तीकार हुसेन,इरफ़ान खां हिदायत खा, साबिर खान,रूबाब खान, जाकिर खान, इरफान खान, असलम शेख, शहनवाज खान,इफ्तिकार हुसैन,सलमान खान, मोहसिन अली, असलम डी,कासम खान, आसिफ खान,शहज़ाद एस के,जहांगीर खान , जानशेरखान , राजूखा ,अरमान खान, आरीफ खा , आसिफ खा, अमन,नोहसीनआशिक, हमजा, हुमायूं,अली हसन , मोह.अमीर,सहित समाज के लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें