सोलंकी राजपूत युवा संगठन द्वारा आयोजित किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
Solanki-Rajput-Youth-Organization-organized-a-weapon-worship-program |
सोलंकी राजपूत युवा संगठन द्वारा आयोजित किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS महावीर चौराहे के पास स्थित जुजार ठाकुर मालदेवजी सोलंकी व सती माता मंदिर प्रांगण में विजयदशमी एवं शस्त्र पूजन के उपलक्ष्य में सोलंकी राजपूत युवा संगठन द्वारा कार्यक्रम रखा गया।
पंडित किशोर श्रीमाली ने वैदिक मंत्रोंचार विधिवत मां भवानी के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, दीपक प्रज्वलित कर शस्त्र पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान हरिसिंह सोलंकी सम्बोधित करते हुए कहा है कि विजयदशमी के अवसर पर क्षत्रियों द्वारा शस्त्र पूजन करना हर क्षत्रिय का कर्तव्य एवं परम धर्म है। युवा पीढ़ी को प्रतिवर्ष विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन कर इस परम्परा को जीवित रखना चाहिए।
इस अवसर पर शास्त्र व शस्त्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हरिसिंह सोलंकी, जबरसिंह, अभयसिंह चम्पावत कावतरा, विजयसिंह राव, सुरेन्द्रसिंह, छैलसिंह, नरेंद्रसिंह, विजयसिंह, लालसिंह ड़ाबी, उम्मेदसिंह, डुंगरसिंह, भगवतसिंह, चन्दनसिंह, महेंद्रसिंह, सुजानसिंह, दलपतसिंह महिपाल सिंह, दिलवर सिंह, प्रवीणसिंह कुलदीपसिंह, राजपालसिंह, मुकेश महेश्वरी, रमेश माली, बगदे खां मिरासी, रुपाराम मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें