Jalore News
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर रविवार को जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
![]() |
Honorable-Governor-of-Sikkim-Shri-Om-Prakash-Mathur-on-visit-to-Jalore-district-on-Sunday |
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर रविवार को जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
जालोर ( 26 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर 27 अक्टूबर, रविवार को जालोर जिले के दौर पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर 27 अक्टूबर, रविवार को प्रातः 9 बजे ग्राम बेडल (फालना) से रवाना होकर वाया सिरोही-रामसीन-घासेड़ी होते हुए प्रातः 11.15 बजे पहाड़पुरा पहुँच पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल के बड़े भाई ईश्वरसिंह देवल की धर्मपत्नी के स्वर्गवास पर शोक संतप्त परिवारजनों को सांत्वना देंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे पहाड़पुरा से रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे सुन्धा माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। वे दोपहर 3.35 बजे सुन्धा माता मंदिर से वाया जसवंतपुरा-रामसीन, सिरोही-फालना होते हुए बेडल के लिए प्रस्थान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें