मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान, एक किलो अफीम दूध के साथ एमडी बरामद - JALORE NEWS
MD-recovered-along-with-one-kg-opium-milk |
मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान, एक किलो अफीम दूध के साथ एमडी बरामद - JALORE NEWS
सांचौर ( 26 अक्टूबर 2024 ) सांचौर की चितलवाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में रहवासी मकान से 1 किलो 362 ग्राम अफीम दूध और 115 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सांचौर जिले की चितलवाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक रहवासी मकान से 1 किलो 362 ग्राम अफीम का दूध एवं 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार सांचौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों एवं तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चितलवाना थाना अधिकारी इंद्राज सिंह एवं सांचौर जिला पुलिस स्पेशल टीम के निरीक्षक प्रभारी देवेंद्र सिंह कछवाहा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरहद सिवाड़ा में मुकेश कुमार पुत्र मंगलाराम बिश्नोई के मकान पर दबिश देकर आरोपी मुकेश कुमार के कब्जे से 1 किलो 362 ग्राम अफीम दूध एवं 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पॉलिथीन की थैलियां और मोबाइल जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें