कूड़ो-यूरेशियन कप चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतरराष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा - BHINMAL NEWS
India-captured-13-international-medals-including-3-gold-in-Kudo-Eurasian-Cup-Championship |
कूड़ो-यूरेशियन कप चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतरराष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / उदयपुर ( 22 अक्टूबर 2024) BHINMAL NEWS एशियाई देश येरीवन आर्मेनिया में 16 से 23 अक्टूबर तक कूड़ो की अंतरराष्ट्रीय यूरोप एशिया चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।
राजस्थान राज्य कूडो संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता की अंतिम चुनौती तक भारतीय दल ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 6 रजत एवं 4 कांस्य सहित 13 पदकों पर कब्जा किया ।
अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी काउंसिल उपाध्यक्ष 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान् राजकुमार मेनारिया ने बताया कि भारतीय कूड़ो महासंघ के स्थापना दिवस 19 अक्टूबर को भारत के हेड कोच एवं कुडो एशिया के महासचिव हान्शी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 13वीं वर्षगांठ पर 13 मेडल एक सुखद एवं ऐतिहासिक संयोग बनाता है । अंतरराष्ट्रीय कुड़ो जगत में भारत के लिए मेडल लाकर भारत अपने राज्य व जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले कूड़ो के जांबाज लड़ाकों (फाइटर्स) ने गौरव हासिल किया है । स्वर्ण पदक विजेता राहुलकुमार जालोर, दानिया शाह मुंबई, सुखराजसिंह चव्हाण बुलदाना रहे । रजत पदक विजेता विधिराज कंवर जालोर, वृंदा सोनी अलवर, प्रिया थापा हिमांचल, दानिया शाह मुम्बई, एम.डी. फरहान नईम महाराष्ट्र, चिरंजीव तिवारी बीकानेर रहे ।
कांस्य पदक विजेता उत्कर्ष पटेल मध्यप्रदेश, एमडी सोहेल खान मध्यप्रदेश, बाबूलाल चौधरी राजस्थान, वैष्णवीसिंह मध्यप्रदेश रहे । भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे कुडो एशिया के महासचिव हान्शी मेहुल वोरा ने कहा कि यह उपलब्धि कूडो के विकास और सफलता का जश्न मनाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी ।
कूड़ो एसोसिएशन आफ राजस्थान अध्यक्षा एवं कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय समिति सदस्य सुश्री राजनंदिनी ने बताया कि भारत की जीत से सर्वाधिक 5 पदकों का योगदान देने वाले राजस्थान के लड़ाकों (फाइटर्स) का उत्कर्ष प्रदर्शन, खेल भावना व उनके प्रशिक्षकों के समर्पण एवं कड़ी मेहनत को दर्शाता है ।
उल्लेखनीय है कि कूड़ो (मार्शल आर्ट्) को राष्ट्रीय खेल के रूप में भारत सरकार की मान्यता प्राप्त होने के बाद से संपूर्ण भारत में लगातार प्रथम पायदान पर है । राजस्थान पिछले 7 वर्षों से ऑल इंडिया चैंपियन की किताब पर कब्जा जमाए है । भारतीय कूड़ो दल की शानदार जीत पर राष्ट्रीय कूडो संघ के चेयरमैन एवं बॉलीवुड स्टार अक्षयकुमार फिल्म जगत के सितारे जान अब्राहम, राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, कूड़ो राष्ट्रीय संघ की अध्यक्षा सेंसाई मेघा वोरा, सचिव रेन्शी विस्पी खराड़ी, कोषाध्यक्ष शिहान् जास्मिन मकवाना भारत के राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया एवं कई खेल व फिल्मी जगत की मसहूर हस्तियाँ ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें