राष्ट्रीय व्यापार संगठन कैट के ब्लॉक कार्यकारिणी में जयन्तीलाल घांची बने महामंत्री - BHINMAL NEWS
![]() |
Jayantilal-Ghanchi-became-the-General-Secretary-in-the-block-executive-of-the-National-Trade-Organization-CAT |
राष्ट्रीय व्यापार संगठन कैट के ब्लॉक कार्यकारिणी में जयन्तीलाल घांची बने महामंत्री - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रीय व्यापार संगठन कैट ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । संस्था के कार्यालय में कैट की बैठक आयोजित की गई । जिसमें संस्था ज़िलाध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज गहलोत के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर सुरेश अग्रवाल एवं शंकरलाल महेश्वरी, सचिव भगवानदास महेश्वरी, सह सचिव सरदाराराम साँखला, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपुरोहित, महामंत्री सोमाराम माली एवं जयंतीलाल घाँची, मीडिया प्रभारी हरिओमसिंह राठौड़ एवं सांवलाराम परमार, सदस्य नरेश अग्रवाल, अर्जुनसिंह भूतेल, श्रवणसिंह राव, हीरालाल माली, नवलकिशोर राठी, मोहनलाल घाँची, कृष्णकुमार दर्जी, मूलाराम घाँची, बाबूलाल घाँची, लक्ष्मण माली, दिनेश राठी, ओमप्रकाश महेश्वरी, श्याम खेतावत, शंकरलाल गहलोत, किसनाराम माली, छगनलाल माली, गुमानमल माली को मनोनीत किया गया । बैठक में व्यापारियों ने सभी नवीन पदाधिकारियों का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएँ दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें