भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में आयोजित होगी निबन्ध प्रतियोगिता
![]() |
Jain-community-expressed-gratitude-to-the-Chief-Minister-and-Education-Minister |
जैन समुदाय ने जताया मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार - Jain community expressed gratitude to the Chief Minister and Education Minister
जयपुर ( 26 अक्टूबर 2024 ) भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राजस्थान में कक्षा 6- 12 के सभी छात्रों के लिए शिक्षा विभाग और आध्यात्म परिवार द्वारा एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l जिसका प्रमुख विषय जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जीवन और उपदेश होगा l इस प्रतियोगिता से जुड़ने के लिए विधार्थी अपने विद्यालय के संस्था प्रधान से सम्पर्क करना होगा इसका आयोजन केवल विद्यालयों में ही किया जाएगा l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि विधार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु अध्यात्मक परिवार के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेन्द्र माणेकजी द्वारा जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जीवन एवं उपदेशों के द्वारा विद्यार्थियों में अहिंसा,सत्य,अचौर्य,ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह आदि मूल्यों का विकास करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l इस प्रतियोगिता में भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित पांच सिद्धान्तो पर भी विद्यार्थी निबन्ध लिख सकते है l
इस अवसर पर एकता जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जीवन और उपदेश पर लिखेगा राजस्थान, जानेगा राजस्थान,विषय पर निबन्ध लिखने की शब्द सीमा कक्षा 6- 8 तक के विधार्थियों हेतु 500 शब्दों तथा 9- 12 तक विद्यार्थियों के लिए 800 शब्दो रखी गई है l जिसके के लिए प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विधार्थियों के लिए राज्य स्तर पर दो पुरस्कार, जिला स्तर पर एक मुख्य पुरस्कार और तहसील स्तर पर तीन पुरस्कार का प्रावधान किया गया है l जिला स्तर पर 10 आश्वाशन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे l
इस राजस्थान सरकार की इस अभिनव पहल के लिए राजस्थान के अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चन्द बैरवा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सहकरिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक,शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्वनी भगत,माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक आशीष मोदी का आभार व्यक्त किया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें