स्कूलों से पुस्तक वापस मंगवाने के असली कारण का सरकार खुलासा करे : जूली
The-education-department-had-called-back-the-books-of-Eklavya-Foundation-from-the-schools |
शिक्षा विभाग ने स्कूलों से एकलव्य फांउडेशन की पुस्तकें वापस मंगवायी थीं - The education department had called back the books of Eklavya Foundation from the schools
जयपुर ( 26 अक्टूबर 2024 ) राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों से लाइब्रेरी ग्रांट में आवंटित कुछ किताबों को कागज के जीएसएम जांच की आड़ में वापस मंगवाने के असली कारणों का खुलासा करे। इन पुस्तकों में एकलव्य फांउडेशन की ' अदृश्य लोग - उम्मीद और साहस की कहानियां ' पुस्तक भी शामिल है। इस पुस्तक के
लेखक मानवाधिकार कार्यकर्ता और प्रसिद्ध लेखक हर्ष मन्दर हैं।
जूली ने कहा कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक को एक आदेश जारी कर कहा है कि सत्र 2023-24 लाइब्रेरी ग्रांट के माध्यम से एकलव्य फांउडेशन की पुस्तकों को
जीएसएम जांच के लिए वापस मंगवाया जाये। इन पुस्तकों को 22 अक्टूबर की शाम चार बजे तक जिला कार्यालयों पर वापस मंगवाने के लिए आदेशित किया गया था।
जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पुस्तकें वापस मंगवाने के असली कारण का खुलासा करना चाहिए क्योंकि इस पुस्तक में सांप्रदायिक हिंसा पर गहरी चोट की गयी है। यह पुस्तक उन लापता बच्चों और उनके परिवारों की वेदना का मार्मिक चित्रण करती है जो कि सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए हैं। जूली ने सवाल किया कि क्या इस पुस्तक और दूसरी अन्य पुस्तकों को दिल्ली से आयी किसी पर्ची और वहां से मिली फटकार के दबाव में वापस लिया गया है। इसके असली कारण का सरकार को खुलासा करना चाहिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें