राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 62वां जिला अधिवेशन: शिक्षकों के हित में कई प्रस्ताव पारित - JALORE NEWS
![]() |
62nd-District-Convention-of-Rajasthan-Teachers-Union-Shekhawat-Many-resolutions-passed-in-the-interest-of-teachers |
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 62वां जिला अधिवेशन: शिक्षकों के हित में कई प्रस्ताव पारित - JALORE NEWS
जालोर ( 26 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला जालोर का 62 वा जिला अधिवेशन पी.एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर,जालोर में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य के मुख्य आतिथ्य एवं गोपाल सिंह मंडलावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ज विशिष्ट अतिथि के तौर पर संरक्षक दलपत सिंह आर्य एवं श्रीमती शैलजा माथुर उपस्थिति रही । प्रबोधक भंवरु खान पठान ने संगठन को 5100 की राशि भेंट की ।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने संगठन की महत्ता बताते हुए सभी संघर्षशील शिक्षकों को संगठित रहते हुए संघर्ष की राह चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने शिक्षक संगठन को और अत्यधिक मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया । जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह मंडलावत ने शिक्षा मंत्री द्वारा महिला शिक्षकों के बारे में की गई और अमर्यादित टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए बताया की शिक्षा मंत्री का इस प्रकार महिला शिक्षकों के बारे में बयान देना अति निंदनीय है ।
इस अवसर पर जिला मंत्री गोविंद सिंह राव ने बताया कि अधिवेशन में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए पुरानी पेंशन योजना को जारी रखते हुए पीएफआरडीडीए से इसे रद्द किया जाए ,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए ,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति बद्ध तरीके से कैसे किए जाएं, शिक्षकों के सभी संवर्गों के लिए स्थाई स्थानांतरण नीति लागू की जाए ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा की जाए, सभी संवर्गों की बकाया पदोन्नति शीघ्र की जाए, संविदा एवं ठेका प्रथा बंद कर स्थाई रोजगार दिए जाएं,
आरजीएचएस के नाम पर कटौती बंद की जाए, प्रबोधोंको का पद नाम अध्यापक करते हुए शिक्षकों के समान नियमित डीसीसी की जाए ,पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी शिक्षा सहयोगी एवं पंचायत सहायकों को स्थाई किया जाए ,शिक्षकों की विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए ,शिक्षकों को 7, 14, 21, 28 एवं 32 वर्ष पर चयनित वेतनमान दिया जाए ।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय ओडवाडा प्रधानाचार्य विजय सिंह इंदा ने निजीकरण का विरोध करते हुए बताया कि निजीकरण आने वाले पीढियो के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित होने वाला है । शैलजा माथुर तथा शिक्षक राकेश कुमार शर्मा ने भी शिक्षकों के हितों और उनकी सुरक्षा के लिए सजग रहने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर ,रमेश कुमार गर्ग, राजेंद्र कुमार सुंदेशा, शारीरिक शिक्षक पूनम सिंह , शंकर लाल ,भीमाराम सिंह, रामाराम ,दिनेश कुमार, भोलाराम ,मांगीलाल, रतनलाल, जितेंद्र कुमार, ओब सिंह ,कमला मेघवाल, प्रीति ,शैलजा माथुर ,राकेश कुमार शर्मा, विजय सिंह इंदा ,अनंत प्रकाश, देवाराम गर्ग , वक्तावर सिंह ,चंपालाल विकेश कुमार, सुशील पाल सिंह ,शुभम आर्य ,जेठा राम सुथार उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें