मेघमानव सेवा समिति के बैनर तले 5 वें प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम - SIROHI NEWS
![]() |
5th-talent-award-and-love-meeting-program-under-the-banner-of-Meghmanav-Seva-Samiti |
मेघमानव सेवा समिति के बैनर तले 5 वें प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम - SIROHI NEWS
सिरोही ( 26 अक्टूबर 2024 ) 2024-भूतगांव में सम्पूर्ण सिरोही तहसील नजदीकी गांव रायपुरिया-सिवणा-कानदर उम्मेदगढ़,लोटीवाडा(छोटा-बडा़),अखापुरा,क्नरादरा,सवली,माण्डानी, ओड़ा,सेऊडा, कैलाशनगर,मणादर की समस्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना है।
अतःआप सभी अधिक से अधिक योग्यता रखने वाली प्रतिभाओं को सूचित कर समय पर आवेदन जमा करवाने हेतु प्रेरित करें। बैठक के निर्णयानुसार 8वीं बोर्ड,2024 में A ग्रेड और 10वी ,12 वी, छात्र के लिए 80 प्रतिशत, छात्रा के लिए 75 प्रतिशत स्नातक, स्नातकोत्तर ,छात्र के लिए 65प्रतिशत व छात्रा के लिए 60प्रतिशत राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलकूद, नवोदय विद्यालय में चयन सैनिक, केंद्रीय विद्यालय में चयन, नवीन कर्मचारी चयन, आदि प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 03/11/2024 रहेगी निम्न सदस्य उपस्थित थे
इस अवसर पर हंसाराम सिंघल , कांतिलाल महाराज, जीवाराम परमार, कानाराम परिहार,हकमारा मडिया, छगनलाल बरलूट, नरेन्द्रजी मडिया, धनाराम राठौड़, टीलाराम राठौड़, हंसाराम रोहिन मौजूद थे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें