20 वर्ष से मांग कर रहे हैं 40 लाख से अधिक राजस्थानी प्रवासी, लेकिन सीधी ट्रेन नही दे रही है रेलवे - JALORE NEWS
More-than-40-lakh-Rajasthani-migrants-have-been-demanding-for-20-years-but-the-railways-are-not-providing-a-direct-train |
20 वर्ष से मांग कर रहे हैं 40 लाख से अधिक राजस्थानी प्रवासी, लेकिन सीधी ट्रेन नही दे रही है रेलवे - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जोधपुर/जालोर /मोदरान ( 26 अक्टूबर 2024 ) दक्षिण भारत में रोजगार और अपने परिवार के जीवन यापन के लिए राजस्थान से दक्षिण भारत में व्यवसाय करने वाले 40 लाख - से अधिक राजस्थानी प्रवासी हैं। मगर आज भी उनके निवास स्थान तक पहुंचने के लिए दक्षिण भारत के चैन्नई सहित कई बड़े शहरों से कोई सीधी यात्री ट्रेन नहीं है। विडंबना ये है कि पिछले 20 वर्षों से ये 40 लाख राजस्थानी मारवाड़ी समाज के नागरिक बार बार चेन्नई - विजयवाड़ा, सुरत, अहमदाबाद, भीलड़ी, भीनमाल , मोदरान, जालोर, मोकलसर होते हुए बाड़मेर व जोधपुर तक एक भी आज तक सीधी ट्रेन नियमित रूप से नहीं कर रहे हैं। लेकिन श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति सहित कई संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं व जालोर सांसद, विधायकों सहित कई लोग भी मांग उठा चुके हैं।
कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर सीएम और पीएम तक लिखित और मौखिक रूप से ज्ञापन देकर मांग रखी जा चुकी है। इसके बावजूद ना तो रेल प्रशासन ध्यान दे रहा और ना ही डबल इंजन की भाजपा सरकार उनकी उम्मीदों को पूरा कर रही है।
जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड पर मीटर गेज से ब्रॉड गेज में लाईन परिवर्तन के 17 साल बाद भी इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें कोयंबटूर,चेन्नई,हैदराबाद, जयपुर व दिल्ली तक नहीं चलने से हजारों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार ये मांगे पूरी करती है तो राजस्थान के 15 विधानसभा क्षेत्र, 5 बड़े संसदीय क्षेत्र और देश के 7 राज्य की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा ।
40 लाख राजस्थानियों की मुख्य मांगे-
▶️चेन्नई से जालौर 23 नवंबर को एक स्पेशल ट्रेन संख्या 06099 चलाई गई थी उसको साप्ताहिक नियमित रूप से संचालित किया जाए
▶️चेन्नई जोधपुर साप्ताहिक ट्रेन संख्या 22663 के फेरे बढ़ा कर भीलडी जालोर मोकलसर होकर बाड़मेर या जोधपुर तक चलाई जाए
▶ ट्रेन संख्या 12656/12655 नवजीवन एक्सप्रेस का जोधपुर या बाड़मेर तक वाया (जालौर ,मोदरान मारवाड़ भीनमाल होकर) विस्तार होना चाहिए
▶ ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती का अहमदाबाद तक विस्तार हो जिससे चेन्नई आवागमन करने वाले प्रवासियो को 12655 नवजीवन एक्सप्रेस का मिलान करवाने में बहुत बड़ी आसानी हो सकेंगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें