राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का सफल आयोजन - JALORE NEWS
Rajasthan-Primary-and-Secondary-Teachers-Association-successfully-organized-two-day-district-level-educational-conference |
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का सफल आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन 25 व 26 अक्टूबर तक मुस्लिम मुसाफिर खाना, जालोर में किया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जिले में शैक्षिक चुनौतियों पर चर्चा करना और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान ढूंढना ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री हाजी खांन मेहर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नाईद अली सैयद ने की। विशिष्ट अतिथियों में हनिफ खां जी और रईशा खोखर रहे।
इस मौके पर सर्व सम्मति से श्री प्रकाश जी दवे को जिला अध्यक्ष और रईशा खोखर को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक संघ की मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होने का आह्वान किया और नए जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों को जोड़ने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षक समस्याओं, विद्यालयों में रिक्त पदों पर पदोन्नति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाकर शिक्षक संघ की मांगों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा।
मंच संचालन का कार्य नूर मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य अमजद खान, सुलेमान खां, आरिफ खान, हिदायत खान व विभागीय अधिकारी और शिक्षक संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें