आर्मेनिया में होने वाले यूरेशियन कूड़ो कप के लिए कूड़ो फाइटर्स हुए रवाना - BHINMAL NEWS
![]() |
Kudo-fighters-leave-for-Eurasian-Kudo-Cup-in-Armenia |
आर्मेनिया में होने वाले यूरेशियन कूड़ो कप के लिए कूड़ो फाइटर्स हुए रवाना - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के कूडो फाइटर्स आगामी 18 से 20 अक्टूबर को होने वाले यूरेशियन कूड़ो कप के लिए कूड़ो के दोनों खिलाड़ी महिला वर्ग में विधिराजकंवर राव अंडर 16 -43 किलों भार वर्ग और पुरुष वर्ग में राहुलकुमार घांची अंडर 13-42 किलों भार वर्ग में आर्मेनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इस दौरान यहां से रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों का स्वामी दिव्यस्वरूपदास ने माला व तिलक लगाकर कर आशीर्वाद व शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थी रेलवे स्टेशन अपनी स्कूल की छात्रा विधीराज को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया इस दौरान स्वामी दिव्यश्वरूपदास, वचनाराम राजपुरोहित, विद्यालय स्टाफ, हीरालाल घांची वश हरवासी उपस्थित रहें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें