डॉ मंजू लोढ़ा की नई पुस्तक शब्दानुभूति के कवर पेज का हुआ विमोचन - BHINMAL NEWS
![]() |
The-cover-page-of-Dr.-Manju-Lodha-s-new-book-Shabdanubhuti-was-released |
डॉ मंजू लोढ़ा की नई पुस्तक शब्दानुभूति के कवर पेज का हुआ विमोचन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / मुंबई ( 16 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS देश की सुप्रसिद्ध साहित्यकार तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चैयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की नई पुस्तक शब्दानुभूति के आकर्षक कवर पेज का विमोचन गिरगांव चौपाटी पर जनता की पुकार द्वारा आयोजित 46 वें विराट कवि सम्मेलन के अवसर पर किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मंच संचालक डॉ प्रवीण शुक्ला तथा आमंत्रित कविगण डॉ सुनील जोगी, कविता तिवारी, सुदीप भोला, हेमंत पांडे के अलावा मार्गदर्शक विनोद लाड, अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, हरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, जनता की पुकार के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल, पवन मल्लावत, महावीर गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। डॉ लोढ़ा ने बताया कि यह पुस्तक उनकी स्वरचित चुनिंदा कविताओं का संग्रह है। इसके पहले उनकी लिखी पुस्तकें काफी लोकप्रिय रही हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें