व्हाट्सएप एडमिन के खिलाफ दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Memorandum-given-against-WhatsApp-admin |
व्हाट्सएप एडमिन के खिलाफ दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS जिले के अति प्राचीन भांडुपपुर जैन महातीर्थ पर विराजित जैनाचार्य जय रत्नसूरि एवं तीर्थ पेढी प्रबंधक महावीर जैन श्वेतांबर पेढी वर्धमान राजेंद्र जैन भाग्योदय ट्रस्ट संघ पर पिछले 3 वर्षों से भांडुपपुर संघर्ष ग्रुप में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर निरंतर गुरु भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने का एडमिन एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा घिनौना प्रयास किया जा रहा है ।
उपरोक्त भांडवपुर संघर्ष व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन भेरूलाल जैन उर्फ चंपालाल पुत्र मानमल जैन ओबानी निवासी पोषाणा सायला, जीतमल उर्फ जयंतीलाल जैन पुत्र सरदारमल गोवानी निवासी चौराहा हाल नेल्लूर आंध्र प्रदेश, अशोककुमार पुत्र मांगीलाल जैन संघवी निवासी डुमरिया बागोड़ा, सहयोगी दाड़मचंद उर्फ दिलीप कुमार पुत्र भंवरलाल जैन क्षत्रियवोहरा निवासी सुराणा के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही कर पाबंद एवं दंडित करने के लिए भीनमाल के 36 कॉम द्वारा पुलिस उप अधीक्षक मोटाराम गोदारा को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने के लिए भीनमाल से राजमल माली पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, भंवरलाल कानूनगो के नेतृत्व में प्रत्येक समाज के नियुक्त प्रतिनिधियों सहित सभी सदस्य पुलिस मुख्यालय उपस्थित रहे ।
आस्था पर गंभीर चोट करने वाले स्वार्थी एवं समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया । साथ ही 36 कौम में भारी आक्रोश को तुरंत प्रभाव से रोका जाए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें