उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा पवन जैन पदमावत का अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
Consumer-Protection-Organization-felicitates-Pawan-Jain-Padmavat |
उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा पवन जैन पदमावत का अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS सलाहकार उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के मंडल सदस्य बनने के बाद पवन जैन पदमावत के प्रथम बार उदयपुर आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गाँधी द्वारा पगड़ी, उपरना, रक्षा सूत्र, तिलक एवं नियुक्ति पत्र दे कर अभिनन्दन किया गया ।
डॉ गाँधी ने कहा की पत्रकारिता क्षेत्र के अनुभवी एवं भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पवन जैन पदमावत के संगठन के सलाहकार मंडल में नियुक्ति संगठन को मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा । संगठन की और से राष्ट्रीय संयोजक शिरीषनाथ माथुर ने पवन जैन पदमावत की नियक्ति को उपभोक्ता सुरक्षा एवं जागरूकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
ऋषि सुखवाल, जिला अध्यक्ष ने पवन जैन पदमावत का उपरना एवं श्री फल से अभिनन्दन किया। डॉ अल्पना बोहरा एवं एम्. एस.वर्मा द्वारा भी पवन जैन पदमावत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
पवन जैन पदमावत ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा की उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें