कूड़ो के अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियो का किया अपूर्व स्वागत - BHINMAL NEWS
![]() |
International-medal-winning-players-of-Kudo-were-given-a-grand-welcome |
कूड़ो के अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियो का किया अपूर्व स्वागत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS जिला कूडो एसोसिएशन एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा अपने अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियो का ढोल-नगाडों के साथ नगर में शोभा-यात्रा निकालकर कर भव्य स्वागत किया गया ।
एशियाई देश येरीवन आर्मेनिया में कूड़ो इंटरनेशन फेडरेशन द्वारा आयोजित यूरेशियन कूड़ो कप-2024 में स्थानीय दो खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपना स्थान बनाया । भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष वर्ग में करियर एकेडमी स्कूल के छात्र राहुल कुमार घांची ने अंडर 13 -42 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चैंपियन बना । वही महिला वर्ग में स्वामीनारायण स्कूल की छात्रा विधिराज कंवर राव ने अंडर 16 -43 किलों भार वर्ग में रजत पदक जीता । इन्होंने पूरे भारतीय दल के 13 पदकों में 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक का महत्वपूर्ण योगदान कर देश में और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भीनमाल का नाम रोशन किया ।
उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाडियों के कोच-प्रशिक्षक व ज्वाला मिक्सड मार्शल आर्ट एकेडमी के निदेशक सेंसेई किशोर प्रजापति ने बताया कि जिले के नियमित अभ्यासरत खिलाड़ियों पर राजस्थान कूड़ो के मुख्य हेड कोच अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक (जापान) राष्ट्रपति से सम्मानित शिहान राजकुमार मनारिया का खिलाड़ियों पर आशीर्वाद और मार्गदर्शन की बदौलत जिले से ऐसी प्रतिभाओं को मौका ही नहीं अपितु पदक भी जीते और भीनमाल और जिले नाम विश्व स्तर पर नाम चमकाया ।
शानदार तैयारी के साथ खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया । रेलवे स्टेशन से गाजे बाजे के साथ एल. एम. बी. चौराया होते हुए पूरे शहर में शोभा-यात्रा निकाली गई । इस दौरान शहरवासियों ने फूल मालाओं व हर्षौल्लास से नौनिहालों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी ।
जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक संसाई किशोर प्रजापत ने बताया खिलाडियों का अगला लक्ष्य सूरत में होने वाली 15 वीं राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप व 16 वीं अक्षय कुमार अन्तरराष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप है । जो जुलाई 2025 में बुल्गेरिया में आयोजित होने वाली कूड़ो विश्व कप की भारतीय टीम की चयन ट्रायल का प्रवेश द्वार होगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें