भारतीय सभ्यता अनुसार गुरु का दर्जा भगवान से भी बढ़कर है - देवासी - JALORE NEWS
![]() |
The-minister-assured-to-convey-the-demands-of-the-National-Teachers-Union-to-the-government |
मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक संघ की मांग को सरकार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन - The minister assured to convey the demands of the National Teachers Union to the government
जालौर ( 26 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS "गुरु गोविंद दोउ खड़े किसके लागू पाए, बलिहारी गुरु आपरी गोविंद दियो बताए।" भारतीय पौराणिक परंपरा और संस्कृति के अनुसार गुरु का दर्जा भगवान से भी बढ़कर है। हर सफल और महान व्यक्तित्व के पीछे किसी शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है शिक्षक के प्रयास से ही भारत में महत्वपूर्ण कार्य को उच्च स्थान मिला है।
दो दिवसीय अधिवेशन में शिक्षकों की आपसी चर्चा अनुसार हुए निर्णय और संगठन की मांग अनुसार मैं सरकार का अंग होने के कारण मांग को सरकार तक पहुंचाने का वादा करता हूं। यह बात राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विकास मंत्री ओटाराम देवासी ने बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अधिवेशन समापन सत्र में कहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी ने शिक्षकों के हित और सभी मांगों को सरकार के विचार हेतु रखने का विश्वास दिलाया। अधिवेशन के समापन सत्र में पूर्व मंत्री धनाराम पुरोहित, भामाशाह जयसिंह चंपावत, लक्ष्मी नारायण दवे, डॉ मदनसिंह राठौड़, ठाकुर बिशनसिंह कैलाशनगर सहित विभिन्न अतिथियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी निभाई।
अधिवेशन के दूसरे दिन प्रातःकाल खुली चर्चा का आयोजन हुआ जिसमें प्रत्येक उपशाखा के दो दो प्रतिनिधियां ने शिक्षक एवं कर्मचारी हितों की बातों को मांग पत्र में जुड़वाने का आग्रह किया। वार्ता सत्र के दौरान शिक्षाविद संदीप जोशी और जबरसिंह देवड़ा ने विभिन्न विषयों को लेकर अपनी वार्ता प्रस्तुत की।
समापन सत्र में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़ सिराना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सरकार के समक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बात रखी। मंत्री कपूरसिंह राजपुरोहित ने दो दिन में हुए मंथन पर अपना वक्तव्य रखा।
इस दौरान संरक्षक नारायणसिंह राठौड़ रेखा राठौड़ पूर्व अध्यक्ष दलपतसिंह रोड़ा शैतानसिंह राजपुरोहित नारायणलाल भट्ट चंदनसिंह चंपावत अंबिकाप्रसाद तिवारी चंदनसिंह नाथाराम किशोरसिंह पुखराज हड़मतराम पदमसिंह मूलाराम मुकेशकुमार सीता ओड सहित सैकड़ो शिक्षक और शिक्षक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें